Shekhawati को हरियाणा से अब मिलेगा यमुना का जल: चतुर्वेदी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Shekhawati को हरियाणा से अब मिलेगा यमुना का जल: चतुर्वेदी

MP News: Shekhawati में वर्षों से चल रही पेयजल की मांग को दूर करने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर का आभार जताया है। जिले में स्टेशन रोड स्थित एक हॉटल में बुधवार को अरुण चतुर्वेदी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस Shekhawati की लम्बे समय से यमुना जल के लिए चल रही मांग को पूरी किए जाने का श्रेय भाजपा की डबल इंजर सरकार को दिया है।

Job Card की धांधली 10

जनता को अब हरियाणा से शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि पांच दशक से Shekhawati के तीन जिलों से जुड़े लोग यमुना नहर के पानी की मांग करते आए है। उन्हें लबे इंतजार के बाद भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पूरा कर Shekhawati के लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।

चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस सदैव से क्षेत्र की जनता को केवल भ्रमित किए जाने का काम किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव के समय यमुना नहर के पानी का मुद्दा लेकर आई लेकिन जल समझौते को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए केवल जनता को गुमराह किया। चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे राजस्थान को सात कलस्ट्रो में विभाजित किया गया।

जिसमें एक में तीन विधानसभा अलवर, सीकर व झुंझुनू शामिल है। बैठक में इसके लिए चरणबद्ध तरीके से पार्टी के संगठन को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही मण्डल, बूथ एवं पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का गठन पर विचार किया गया। बूथों को लेकर ए,बी,सी ग्रुप तैयार कर अलग-अलग बूथों की स्थिति पर विचार हुआ। इसके उपरांत प्रत्येक बूथों पर चुनावों में ग्रेडिंग का कार्य पार्टी के सक्रिय कार्यकता करेंगे।

उन्होने बताया कि बूथों पर पार्टी के लिए दस प्रतिशत मतदान और बढ़ाने के लिए अलग-अलग समाज के लोगों से जुड़ाव के साथ बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता सहयोग में लगे। इस दौरान झुंझुुनू सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने भी शहर में रेल सुविधाओं को लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, लोकसभा चुनाव संयोजक दशरथसिंह, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, जिला प्रुमख हर्षिनी कुल्हरी, जितेन्द्र शर्मा लोकसभा चुनाव सह प्रभारी, राष्ट्रीय परिषद् प्रतिनिधि विश्वम्भर पूनिया आदि मंचस्थ थे।

लोकसभा में दस प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय करें Shekhawati कार्यकर्ता

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक स्थानीय बगड़ रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि होटल सभागार में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में लोकसभा चुनाव संभाग प्रभारी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गत चुनाव की तुलना में 10 प्रतिशत वोट वृद्धि का लक्ष्य तय करें।

Shekhawati को हरियाणा से अब मिलेगा यमुना का जल: चतुर्वेदी

उन्होंने लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक मंडल के बूथ स्तर तक बूथ समिति, पन्ना प्रमुख एवं पेज प्रमुख की नियुक्तियां संपूर्ण करने सहित नव मतदाता अभियान, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी तक पहुंचने, शक्ति वंदन कार्यक्रम से महिलाओं को जोडऩे तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को पार्टी में शामिल करवाने सहित प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी के सदस्यों को लोकसभा चुनाव हेतु अपने-अपने कर्तव्यों का कर्मठता से पालन करने की बात कही।

इस अवसर पर विधायक धर्मपाल गुर्जर, जिला प्रभारी केडी बाबर, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, लोकसभा विस्तारक अंकुर महेश्वरी, उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, झुंझुनू से प्रत्याशी रहे निशित बबलू चौधरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनवारी लाल सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी  कमलकांत शर्मा, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, राकेश शर्मा बगड़, राम निरंजन पुरोहित, सुशीला सीगड़ा, शेर सिंह निर्माण, सुनील लांबा, महेंद्र चंदवा, राकेश शर्मा पाटन, मंजू सैनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, मुरली मनोहर शर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, विकास शर्मा लोटिया, राजेश बाबल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, विजेंद्र हटवाल, विकास पुरोहित, ललित जोशी, दिलीप सैनी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, इंद्राज सैनी मनोज कुंडलवाल, गोविंद शर्मा फतेहपुर, महेश जीनगर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

झुंझुनू (संजय सोनी)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

ये भी पढ़े: Food Drug Safety Raid: मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चालू

Share This Article
Leave a comment