Woman ने लगाई फांसी हुई मौत, मृतका के भाई की FIR दर्ज कराई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Woman accused of hanging herself, deceased's brother lodged FIR

हत्या की FIR 6 लोगो के नाम भितरवार थाना में दर्ज कराई गयी

भितरवार। भितरवार थाना क्षेत्र के गांव चरखा में बीते रोज रविवार को एक 38 वर्षीय Woman ने घर के अंदर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई है, तो वही महिला के पीहर पक्ष से आए भाई की FIR पर पुलिस ने Woman के पति और सास ससुर सहित छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Woman accused of hanging herself, deceased's brother lodged FIR
मिली जानकारी के अनुसार भितरवार अनुभाग के चरखा गांव की निवासी 38 वर्षीय Woman रूबी पत्नी उदयभान सिंह जाटव ने रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे उस समय घर के कमरे में पंखे की कुंडी से स्टॉल बांधकर गले में फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जिस वक्त घटना घटित हुई उस समय मृतक महिला अकेली घर में थी पति अपने तीनों बच्चों को लेकर भितरवार आया हुआ था तो महिला के सास ससुर गांव में ही कहीं थे इसी दौरान Woman ने पंखे के कुंड से टगकर आत्महत्या कर ली।
वही परिवार जन जब शाम को घर पहुंचे तो उन्हें वह कमरे में पंखे की कुंडी से मृत अवस्था में टंगी मिली तो परिवार जनों ने इसकी सूचना भितरवार पुलिस को दी। सूचना लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाते हुए सबको नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल लेकर आई।
तो वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद महिला के मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करते हुए ससुरारी जनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की जिसके चलते जहां रविवार को ही Woman के सब का पीएम किया जाना था लेकिन मामले में हुए विवाद को देखते हुए सोमवार की दोपहर जाकर महिला के सब का पीएम चिकित्सकीय दल की टीम द्वारा किया गया।

Woman मायके पक्ष के लोग अड़े रहे मामला दर्ज करने पर

चरखा गांव निवासी 38 वर्षीय Woman रूबी की मौत को लेकर कई प्रकार की बातें निकलकर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि महिला का किसी से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था इसी के चलते पति ने और अन्य परिवार जनो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और  फांसी लगाकर आत्महत्या का रूप मामले को दे दिया जिसके चलते मायके पक्ष के लोग भारी तादाद में महिला पुरुष अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सुबह 9:00 बजे जहां पीएम Woman का होना थी उसे दोपहर 2:00 बजे तक नहीं होने दिया। जब महिला के पति और अन्य परिवारिक जनों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया तब कहीं जाकर मृतक महिला के सब पोस्टमार्टम हो सका।

मृतका के भाई ने कराया छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

उक्त मामले में मृतका के मायके गांव बारौल पुलिस थाना देहात डबरा से भितरवार थाने पहुंचे मृतका के 29 वर्षीय भाई रविंद्र सिंह पुत्र आदिराम जाटव ने मृतका के पति उदयभान उर्फ बंटी जाटव, ससुर जोधाराम, जेठानी लक्ष्मी और जेठ लाल सिंह एवं मनोज, सुरेंद्र, कुलदीप उपरोक्त 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराते हुए हस्तलिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि रूबी के पति उदयभान उर्फ बंटी जाटव निवासी चरखा के साथ लगभग 9 वर्ष पूर्व बड़े ही धूमधाम के साथ शादी की गई थी लेकिन पति उदयभान उर्फ बंटी और अन्य उपरोक्त परिवारी जनों के द्वारा उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था।
Woman accused of hanging herself, deceased's brother lodged FIR
दहेज की पूर्ति न होने से उन्होंने इस प्रकार का षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या कर दी है। वही मामले को लेकर थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि चरखा गांव निवासी 38 वर्षीय महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है या उसके ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा उसकी हत्या की गई है। हाल फिलहाल दहेज प्रताड़ना के चलते हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment