न्याय मित्र KK Gupta करेंगे नगर परिषद झुंझुनू के भ्रष्ट अधिकारियों की CBI और ED को शिकायत

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
न्याय मित्र KK Gupta करेंगे शिकायत
न्याय मित्र KK Gupta करेंगे शिकायत

झुंझुनू के लिए नियुक्त न्याय मित्र KK Gupta द्वारा पिछले दिनों झुंझुनू निकाय का दौरा किया गया

झुंझुनू । स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत जिला झुंझुनू द्वारा नगर परिषद झुंझुनू के लिए नियुक्त न्याय मित्र KK Gupta द्वारा पिछले दिनों झुंझुनू निकाय का दौरा किया गया। जहां पर भारी अनियमितताएं पाई गई, इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने और अधिशाषी अभियंता राहुल भाटिया द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं होने को भी न्याय मित्र KK Gupta द्वारा गम्भीरता से लिया गया है।

न्याय मित्र KK Gupta करेंगे शिकायत
न्याय मित्र KK Gupta करेंगे शिकायत

इसको लेकर न्याय मित्र KK Gupta ने निकाय आयुक्त को लिखते हुए उनके द्वारा पूर्व में भेजी गई पालना रिपोर्ट में बताये गये तथ्यों एवं वास्तविकता में भारी अंतर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी सात दिन में व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये है। पत्र में बताया कि आयुक्त द्वारा दी गई रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी एवं गलत तथ्यों पर आधारित है। डोर टू डोर कचरा संग्रहण 60 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है।

नालियों की सफाई नहीं हो रही है। अतिक्रमण सडक़ों से नहीं हटाया गया। नाईट स्वीपिंग नहीं चल रही है। सडक़ों पर जानवर चारों तरफ घूम रहे है। सडक़ों की स्थिति ठीक नहीं है। सडक़ों पर लाइटें अव्यवस्थित है। कचरा यार्ड में कोई कार्य नहीं हुआ। सडक़ों पर पानी भराव की आज भी पुरानी स्थिति है। प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया।

वार्डों में कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे है। हवेलियों का जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई दिन में नहीं हो रही है। रोड लाइटें पूरी ठीक नहीं है। जन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है। दीवारों की सफाई पूरी नहीं हैं। सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर पेंटिंग कार्य नहीं हुआ है।

पत्र में बताया कि राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में गन्दगी एवं मंदिर तक सडक़ मरम्मत कार्य तथा नालियों की सफाई की व्यवस्था शीघ्र सूचारू करने की आवश्यकता है। कचरा यार्ड का निरीक्षण के समय कचरा यार्ड में गौमाता द्वारा प्लास्टिक एवं गन्दगी खाई जा रही थी, जिस हेतु पूर्व में कई बार निर्देशित भी किया गया था तथा जहां कचरा डाला जा रहा है वह स्थान पहाड़ों के पास गड्डों में कचरा डाला जा रहा है।

जो वर्षा के पानी भरने से धरती के जल को भी प्रदूषित करेगा। प्रेस वार्ता के समय मीडिया द्वारा अनेक आरोप निकाय अधिकारियों की कार्यप्रणाली एवं भ्रष्टाचार को लेकर लगाये गये तथा मीडिया द्वारा एमआरएफ की मशीन कचरा यार्ड में दो साल से बंद पड़ी होने के सवाल पर KK Gupta द्वारा दूरभाष पर अधिशाषी अभियंता राहुल भाटिया से पूछने पर बताया गया कि बिजली कनेक्शन न होने से मशीनें बंद पड़ी है। 10 दिवस में शुरू हो जायेगी। इसलिये मशीने 10 जनवरी तक कार्यरत हो जानी चाहिए।

न्याय मित्र KK Gupta ने पत्र में बताया कि निकाय आयुक्त के लम्बे समय से हेड क्वाटर पर नहीं रहने की शिकायत आ रही है

न्याय मित्र KK Gupta ने पत्र में बताया कि मेरे निरीक्षण के समय निकाय आयुक्त के बाहर होने के उपरांत राहुल भाटिया अधिशाषी अभियंता को दूरभाष पर हुई वार्ता अनुरूप न्याय मित्र के साथ निरीक्षण करवाना था, परन्तु अधिशाषी अभियंता राहुल भाटिया को न्याय मित्र गुप्ता द्वारा टेलीफोन करने के उपरांत भी नहीं आये जो कि अनियमिता हैं तथा लम्बे समय से हेड क्वाटर पर नहीं रहने की शिकायत आ रही है।

आप स्वयं जांच कर रिपोर्ट करें। उपरोक्त अधिकारी की पूर्व में भी भारी शिकायते आती रही है। मीडिया में निरंतर इसके विरुद्ध खबरे छपती रही है तथा अवैध निर्माण करवाना एवं निर्माण नहीं करवाने के निर्देशों के बावजूद भी इस अधिकारी द्वारा जमीनों एवं हवेलियों के मालिकों से मिलकर भारी खुल्ला भ्रष्टाचार किया है तथा निर्माण कार्यों में भी घटिया निर्माण करवा जनता में सरकार की छवि खराब की हैं।

न्याय मित्र KK Gupta  द्वारा अधिशाषी अभियंता राहुल भाटिया के कार्यकाल के अन्दर हुए अवैध निर्माण की जांच हेतु न्यायालय एवं सरकार को अलग से पत्र लिखकर जांच अन्वेषण जांच ब्यूरो एवं उच्च जांच कमेटियों द्वारा करवाने के लिए लिखा जायेगा।

पत्र में न्याय मित्र ने निकाय आयुक्त से पूछा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लिगेसी वेस्ट-पुराने कचरे को कचरा यार्ड से साफ करने के टेंडर कब लगाये गये थे तथा कार्य कब प्रारम्भ होगा एवं कब तक समाप्त कर दिया जायेगा ? एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी) उपरोक्त कार्य आप द्वारा अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया है।

जबकि कचरा यार्ड में एक मशीन तथा नगर परिषद् में दो मशीने दो साल से पड़ी जंग खा रही है। इन मशीनों को खरीदने का क्या औचित्य था तथा सरकारी धन के दुरूपयोग के लिये कौन जिम्मेदार है ? विस्तृत विवरण देवें।

लिगेसी वेस्ट एवं एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी) कार्य को करने हेतु भारत सरकार द्वारा राजस्थान सरकार को जो राशि उपलब्ध करवायी गई हैं, उस पर कोई कार्य न होने एवं एमआरएफ के लिए खरीदी गई अनुपयोगी मशीनों की जांच हेतु सीबीआई एवं ईडी विभाग को जांच हेतु पत्र लिखा गया है।

पत्र की एक प्रतिलिपि जिला कलेक्टर झुंझुनू को भेज कर लिखा है कि स्वच्छ भारत मिशन पर जो कार्य नगर परिषद् द्वारा किया जा रहा है वह मात्र खानापूर्ति की जा रही है। इसे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा हर जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है, अत:उचित दिशा निर्देश जारी करें।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Sanskrit Bharati के परिचयात्मक उपवेशन में कार्यकारिणी का गठन किया गया

Share This Article
Leave a comment