सरकार के फरमान के बाद भारी वाहन चालकों की Strike का दिखने लगा असर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
वाहन चालकों की Strike का दिखने लगा असर
वाहन चालकों की Strike का दिखने लगा असर

मध्यप्रदेश में  सरकार द्वारा जारी किये गए फरमान के विरोध में Strike पर उतरे यात्री वाहन चालक

भितरवार । वर्ष 2020 और 21 में लगे कोरोना लॉक डाउन के दौरान जो स्थिति पूरे देश भर में निर्मित हुई थी वही स्थिति अब मध्यप्रदेश में हाल ही में सरकार द्वारा जारी किये गए फरमान के विरोध में Strike पर उतरे यात्री वाहन चालक और ट्रक चालकों की हड़ताल की वजह से उत्पन्न हो रही है । जहां बाजार में दुकानदार सामान का स्टॉक करने में जुट गये हैं तो वहीं पेट्रोल पंपों पर भी पिछले 2 दिन से चल रही हड़ताल के कारण नजर आने लगी है ।

वाहन चालकों की Strike का दिखने लगा असर
वाहन चालकों की Strike का दिखने लगा असर

हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा नए कानून के तहत एक्सीडेंट के बाद घटना स्थल से भागने वाले वाहन चालक पर 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख तक अर्थदंड की सजा का प्रावधान नए कानून में किया गया है।

इसी के विरोध के चलते एक जनवरी 2024 से लागू होने वाले इस कानून के विरोध में माल वाहक भारी भरकम वाहनों के अलावा पेट्रोल डीजल के वाहनों के अलावा यात्री वाहन बसों के चालक सरकार के बनाये गए नए कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए है और Strike शुरू कर दी है जिसका सीधा असर आम नागरिकों की दैनिक जरूरतों और दिनचर्या पर पड़ने लगा है जिसका असर हड़ताल के दूसरे दिन ही नगर भितरवार में देखने को मिला जहां थोक दुकानदारों के द्वारा लोगों के दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का स्टॉक करना शुरू कर दिया है

जिसके चलते खेरिज दुकानदारों ने उनके मूल्यों में भी वृद्धि कर दी है चाहे फल सब्जी हो या खाद्य पदार्थ । तो वहीं दूसरी ओर नगर सहित आसपास के क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन के करीब पेट्रोल पंप संचालित है जिनमे से आधादर्जन ही पेट्रोल पम्पों पर दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को डीजल पेट्रोल की उपलब्धता है जहां घण्टों लाइन में लगने के बाद जरूरत के अनुसार ही डीजल पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है तो वहीं कुछ पेट्रोल पंप संचालकों अनिश्चित कालीन Strike के चलते डीजल पेट्रोल की बिक्री को बंद कर ब्लैक में बेचने के लिए माल का स्टॉक करना शुरू कर दिया है ।

जिसके कारण कड़ाके की सर्दी के बीच दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है यही स्थिति घरों में रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बनी हुई है । तो वहीं अनाज मंडी में भी व्यापारियों के द्वारा किसानो से खरीदी गई धान के अंबार लगे हुए है हड़ताल के चलते रखी हुई धान का परिवहन नही हो पा रहा है जिसके कारण मंडी में भी अपनी फसल के विक्रय करने वाले किसानों को जगह के अभाव में परेशानी उठानी पड़ रही है ।

वाहन चालकों की Strike का असर सबसे ज्यादा यात्रियों पर नजर आ रहा है

Strike का असर सबसे ज्यादा यात्रियों पर नजर आ रहा
Strike का असर सबसे ज्यादा यात्रियों पर नजर आ रहा

सरकार के नए कानूनी फरमान के विरोध में हड़ताल पर गए वाहन चालकों की Strike का असर सबसे ज्यादा यात्रियों पर नजर आ रहा है। चल रही शीत लहर और कड़ाके की ठंड के बीच लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए खुले आसमान के नीचे अपने छोटे-छोटे नो निहाल बच्चों के साथ घंटा यात्री वाहनों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हड़ताल की वजह से यात्री वाहनों के पहिए थमे हुए हैं

ऐसे में उन्हें डग्गामारी की जीप कारों से घंटा इंतजार के बाद अपना सफर करना पड़ रहा है। जिसके चलते दगा मेरी पर चल रही जीप कारों ने भी यात्री किराए के दामों में वृद्धि कर दी है जिसका सीधा असर लोगों की जेबों पर भी पढ़ रहा है जिसको लेकर यात्री का भी परेशान है।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Bhitarwar Community Health Center में सर्दी में प्रसूताओं को नहीं मिल रही चद्दर व कंबल

Share This Article
Leave a comment