District Collector ने योजनाओं से संबंधित लाभार्थी का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिये
झुंझुनू। 16 दिसम्बर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी में जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा है। मंगलवार को District Collector बचनेश अग्रवाल ने गुढ़ागौडज़ी के पोसाणा और रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत का और नवलगढ़ की लोहार्गल और पहाड़ीला ग्राम पंचायत का दौरा कर यहां यात्रा की तैयारी के संबंध में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के सूचारू आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों पूर्ण आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय से लेकर ब्लॉक स्तरीय, पंचायत समिति स्तर के प्रत्येक कार्मिक को अपने विभाग से संबंधित योजना की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। District Collector ने योजनाओं से संबंधित लाभार्थी का चिह्नीकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान योजना के लाभार्थी एवं योजना से वंचित रहे व्यक्ति भी मौजूद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि वंचितों को भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें।
उन्होंने संबंधित उपखंड अधिकारियों और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संकल्प यात्रा हेतु स्वागत समिति, सांस्कृतिक समिति, प्रतिदिन के लिए निर्धारित नोडल अधिकारी, वैन, लाभार्थी संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा मॉनिटरिंग से संबंधित कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। इस दौरान District Council CEO एवं वीबीएसवाई के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी, नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, District Council के सहायक अभियंता अमित चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
District Level सतत विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित
झुंझुनू District में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इन्हें समयबद्ध रूप से प्राप्त करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा गठित District level सतत विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन समिति की बैठक एवं जन्म-मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सूचना केन्द्र सभागार में किया गया।
राज्य में सतत विकास लक्ष्यों की मॉनिटरिंग एवं उपलब्धि हेतु राजस्थान एसडीजी इंडेक्स-2023 (वेर 4.0) जारी किया गया है जिसमें Jhunjhunu District दूसरे स्थान पर रहा है। बैठक में पूनम कटेवा, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग ने सतत विकास के 17 लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तथा जिला संकेतक फेमवर्क (डीआईएफ 3.0) जिसमें वर्ष 2022-23 हेतू संकेतकों से संबंधित सूचनाओं के बारे में विभागों से भी चर्चा की गयी तथा विभागों को डीआईएफ से संबंधित शेष रही सूचनाओं को भिजवाने के लिए कहा गया। इसी प्रकार जन्म-मृत्यु एवं विवाह की घटनाओं को शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किये जाने हेतू रजिस्ट्रेशन कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को जन्म/मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिनियम/ राज्य नियमों एवं नवीनतम प्रावधानों आदि जानकारी प्रदान की गयी। उक्त बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण, एसडीजी नोडल अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Saint Atulanand Convent School में कथा-वीथिका-2023 का समापन समारोह