झुंझुनू-जल शक्ति अभियान के तहत् किसान मेले का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 09 at 11.28.38 AM

      झुंझुनू।राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर  द्वारा रामकृष्ण डालमिया खेलकूद परिसर चिड़ावा में शनिवार को किसान मेले का आयोजन किया गया। इस किसान मेले में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी, चिड़ावा जे.पी. गौड थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रसार, प्रसार शिक्षा निदेशालय, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के डॉ. एस.के.शर्मा ने की। कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर, झुन्झनू के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव अध्यक्ष डॉ. दयानन्द ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जल संरक्षण से सम्बन्धित चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बालोदा द्वारा कृषि में जल संरक्षण की नवीनतम तकनीकों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।

     उप निदेशक कृषि डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा जल संरक्षण से सम्बन्धित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कृषि अधिकारी सुभाष सीगड़ ने किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी किसानों को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। पूर्व निदेशक प्रसार, शिक्षा निदेशालय, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के डॉ. हनुमान प्रसाद ने जिले में घटते जल स्तर को रोकने के लिए डालमिया सेवा संस्थान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर-झुन्झुनूं द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की। कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर  के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. रशीद खान ने बागवानी फसलों में जल एवं पोषण प्रबन्धन के बारे में बताया।

     इस दौरान किसानों के लिए पर््रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को श्री अम्बूजा सिमेन्ट फाउण्डेशन द्वारा पारितोषिक वितरण भी किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा खाद एवं उर्वरक विक्रेताओं हेतु चलाये जा रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मेले में लगभग 900 कृषकों एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ.आर.एस.राठौड़ ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a Comment