द्वारका सेक्टर-11 डीडीए पार्क में मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल एंड सिदबी प्रेजेंट नेशनल गांधी शिल्प बाजार एंड स्वावलंबन मेला 2023 आयोजन हुआ। जिसमें फलाह Handicraft सोसायटी के द्वारा फैशन शो का आयोजन हुआ जिसको मैनेज ऑफिशियल मॉडल क्रीएटर के डायरेक्टर तुषार राजपुत ने किया। फैशन शो में डिजाइनर और मॉडल्स ने रैंप वॉक करके अपना खूब जलवा बिखेरा और उपस्थित हुए लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में फलाह Handicraft सोसायटी के फाउंडर यामीन भी उपस्थित हुए
वही इस खास कार्यक्रम में फलाह Handicraft सोसायटी के फाउंडर यामीन भी उपस्थित हुए, वही मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हुए डॉक्टर आमना मिर्जा, आयुष मंत्रालय से मिस्टर जितेंद्र कुमार , गडवाल भवन के प्रेसिडेंट अजय बिष्ट, योगिता भयना, मिस्टर विकास राठी, संजय मिश्रा, और सतेन्द्र वही इन्ही के साथ साथ ऑफिस ऑफ डीसी Handicraft से सहायक निदेशक मंजू स्वामी, वरिष्ठ सहायक निदेशक श्रीनाथ, सहायक निदेशक इंद्र कुमार मीना इन सभी ने वहां उपस्थित होकर सभी डिजाइनर और मॉडल्स का हौसला अफजाई किया और तुषार राजपुत के इस कार्य की सराहना भी की।
रिपोर्टर मारीदास
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:National Shilp Mela प्रयागराज के अंतिम दिन लोकनृत्यों ने किया मंत्रमुग्ध