Bhupinder Singh Hooda के दिल्ली दफ्तर में पहुंची ED की टीम, जानें क्या है पूरा मामला?

Aanchalik Khabre
By Aanchalik Khabre
3 Min Read
Bhupinder Singh Hooda
Bhupinder Singh Hooda

Bhupinder Singh Hooda: अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के पूर्ण मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है, जहां टीम लैंड डील केस में भूपेंद्र से पूछताछ कर रही है। इससे पहले सीबीआई द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर किसानों की जमीन अवैध तरीके से बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

Bhupinder Singh Hooda से लैंड डील केस में पूछताछ जारी

जांच एजेंसी टीम मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) से उनके दिल्ली स्थित दफ्तार में पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर केस दर्ज किया था। जांच एजेंसी के अनुसार, कई किसानों और जमीन मालिकों का यह आरोप है कि इस भूमि अधिग्रहण मामले में उनसे करीब 1,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

Bhupinder Singh Hooda
Bhupinder Singh Hooda

Read This Also: Kejriwal Government दिल्ली की 3 सड़कों का Renovation करवाएगी

स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे Bhupinder Singh Hooda

बता दें कि साल 2019 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पंचकूल स्थित प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे। दरअसल, भूपेंद्र को एजेएल प्लॉट आवंटन और मानेसर जमीन घोटाला मामले में विशेष कोर्ट में पेश होना पड़ा था। इस मामले में हुड्डा पर औने-पौने दामों में जमीन एजेएल को बेचने का आरोप लगा था। तब हुड्डा पंचकुला के सेक्टर-6 में स्थित प्लॉट सी-17 के आवंटन से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े के आरोप में पेश हुए थे।

Bhupinder Singh Hooda
Bhupinder Singh Hooda

Read This Also: Environment Minister Gopal Rai ने स्मॉग टावर बंद होने पर डीपीसीसी चेयरमैन अश्विनी कुमार को लगाई कड़ी फटकार

भूपेंद्र पर लगा अधिग्रहण का भय दिखाने का आरोप

मानेसर जमीन घोटाला के अलावा भी Bhupinder Singh Hooda पर एक आरोप लगा है, जिसके अनुसार अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी। ऐसे में हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप लगा था।

See Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment