Bareilly के बड़े तालाब का जीर्णोद्धार नगर परिषद ने की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के जिला Bareilly की तहसील,नवाबगंज I एक अरसे से जेपीएन इ0 कालेज के पीछे का बड़ा तालाब अपनी उपेक्षा के आंसू बहा रहा था, आलम ये कि बस्ती के बीच का कई एकड़ का ये तालाब अतिक्रमण के कारण मात्र कुछ बीधों तक सिमट कर रह गया है।
उस पर देखरेख के अभाव में बचाखुचा पूरा तालाब कीचड़ व ऊंची – ऊंची झाड़ियों से ढ़क कर अपना वजूद खोता जा रहा है।
Bareilly में तालाब के पटने के कारण बस्ती के पानी की निकासी भी ठप
Bareilly तालाब के पटने के कारण बस्ती के पानी की निकासी भी ठप पड़ी हुई थी । एक अरसे से नगरवासी इसकी सफाई सुथराई की मांग कर रहे थे लेकिन मात्र राजस्व टीम की नापजोख के अलावा कुछ नहीं हो सका था।
Bareilly पालिकाध्यक्ष प्रेमलता राठौर ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए इसकी सफाई का कार्य शुरू कराया है । पालिका की चेनवाली जेसीबी मशीन से आज कई ट्रालियां कीचड़ निकला गया।
श्रीमती राठौर ने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा और तालाब की तलीझाड़ सफाई कराने के बाद इसका सौन्दर्यकरण भी कराया जाएगा
अखलाक अंसारी की रिपोर्ट
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:शीत ऋतु में Road Accidents ज्यादा होते हैं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बैठक