Flipkart से ठगी करने वाला गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Flipkart से ठगी करने वाला गिरफ्तार
Flipkart से ठगी करने वाला गिरफ्तार

पिलानी पुलिस द्वारा Flipkart से ठगी करने वाला आरोपी पुरूषोत्तम उर्फ कपिल को किया गिरफ्तार

आई.जी.पी. साहब , रेंज सीकर सत्येन्द्र सिंह आई . पी . एस . जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं गिरधारी लाल शर्मा , आरपीएस के मार्गदर्शन में शिवरतन गोदारा ( RPS ) . वृताधिकारी वृत चिडावा के निकट सुपरविजन मे व थानाधिकारी नारायण सिह पुनि पुलिस थाना पिलानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा Flipkart से ठगी करने वाले मुल्जिम पुरुषोत्तम उर्फ कपिल पुत्र रतनलाल जाति जोगी उम्र 28 साल निवासी वार्ड न . 31 जनकपुरी लुहारू बाईपास रोड पिलानी को किया गिरफतार

घटना का विवरणः- दिनांक 30.10.2023 को Flipkart कम्पनी की ओर से जितेन्द्र कुमार सैनी ने एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि अभिनव पारीक निवासी इस्माईलपुर ने दिनांक 7.10.2023 को Flipkart से 55 इन्च सोनी कम्पनी की स्मार्ट एलईडी प्राप्त करने के लिये ऑनलाईन ऑर्डर किया था । जिसकी Flipkart द्वारा दिनांक 10.102023 को पार्सल की डिलीवरी दी थी ।

अभिवन पारीक ने पार्सल को खोलकर देखा तो अन्दर सोनी कम्पनी की एलईडी की जगह थॉमसन कम्पनी की 55 ईन्च की पुरानी एलईडी प्राप्त हुई । जबकि थॉमसन कम्पनी की एलईडी Flipkart द्वारा मार्च 2023 मे डिलीवर हो चुकी थी । इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया ।

पुलिस कार्यवाही : – अनुसंधान से पाया गया कि फ्लिपकार्ट ने डिलीवरी लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से सोनी कम्पनी की 55 ईन्ची की एलईडी अभिवन पारीक निवासी ईस्माईलपुर को डिलीवर की थी ।

जिसे डिलीवरी कम्पनी पिलानी के डिलीवरी बॉय पुरूषोत्तम उर्फ कपिल द्वारा पार्सल प्राप्त होने पर पार्सल मेसे सोनी कम्पनी की एलईडी पार्सल मे से निकाल ली तथा उसके स्थान पर उसी पार्सल के डिब्बे में अपनी थॉमसन कम्पनी की 55 ईन्च की एलईडी रखकर पार्सल को डिलीवर कर दिया था । अभियुक्त पुरूषोत्तम उर्फ कपिल से अनुसंधान किया जाकर सोनी कम्पनी की एलईडी बरामद की जाकर मुल्जिम को जेसी करवाया गया ।

विशेष योगदान : – श्री बाबुलाल कानि 318 आसुचना थाना नवलगढ

गिरफतार मुल ० : – 1. कालुराम पुत्र टोडराम जाति सासीं उम्र 50 साल निवासी बलवन्तपुरा चैलासी थाना नवलगढ

 

चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें –Lions Club द्वारा निशुल्क सिलाई मशीन वितरण

Share This Article
Leave a comment