State Organization Commissioner जयपुर ने लिया तैयारियों का जायजा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
State Organization Commissioner जयपुर
State Organization Commissioner जयपुर

State Organization Commissioner पूरन सिंह शेखावत ने जायजा लेकर संचालक दल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 19 से 23 जनवरी 2023 तक पांच दिवसीय राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रेकिंग शिविर का आयोजन जैसलमेर में किया जाएगा।

State Organization Commissioner एवं शिविर के प्रभारी अधिकारी पूरन सिंह शेखावत ने बताया कि इस ट्रैकिंग शिविर में राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों से 180 के लगभग विभिन्न महाविधालय के रोवर रेंजर ट्रेकिंग शिविर में सहभागिता करेंगे एवं जैसलमेर जिले की ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक एवं सामरिक महत्व की जानकारी प्राप्त करेंगे ।

State Organization Commissioner जयपुर
State Organization Commissioner जयपुर

शेखावत ने बताया की ट्रेकिंग युवाओं में साहसिक बल भरने वाला कार्यक्रम है।जिसमें तनोट माता जी,लोंगेवाला,कुलधारा,सम के धोरों का अवलोकन कर आनंद की अनुभूति के साथ-साथ जैसलमेर की जैव विविधता का अध्ययन किया जाएगा ।

इस ट्रैकिंग के सफल आयोजन हेतु State Organization Commissioner  एवं शिविर के प्रभारी अधिकारी पूरन सिंह शेखावत ने जायजा लेकर संचालक दल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया तथा कहा कि युवाओं के शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए ट्रेकिंग का आयोजन किया जाता है ।

सहायक State Organization Commissioner जोधपुर बाबू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ट्रेकिंग के दौरान प्रतिदिन 20 किलोमीटर रेत के धोरों में पैदल चला जायेगा, स्वच्छता चेतना, हिट इंडिया फिट इंडिया कार्यकम भी आयोजित किया जाएगा।

शिविर की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु सहायक State Organization Commissioner जोधपुर बाबू सिंह राजपुरोहित, सी.ओ. स्काउट झुंझुनू महेश कलावत , सी. ओ. गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर ऋतु शर्मा , सी. ओ. गाइड श्रीगंगानगर मोनिका यादव, सी. ओ. स्काउट जैसलमेर नरेंद्र खोरवाल ,स्थानीय रोवर लीडर मुकेश हर्ष, जुगत सिंह सोलंकी,एवं मदन सिंह ,इंद्रजीत, सूजाराम ओड,नेमीचंद,भावना,लाजवंती एवम् जैसलमेर के रोवर रेंजर भी सहयोग करेंगे । ट्रैकिंग की सफलता हेतु आवश्यक तैयारियां राज्य संगठन आयुक्त के नेतृत्व में पूरी कर ली गई।
*महेश कालावत*
सी ओ स्काउट, झुंझुनूं

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Paper Leak पर कठोर कार्यवाही और राजस्थान में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे

Share This Article
Leave a Comment