Road Accident में हुए घायलो का हाल जानने के बाद विधायक की पहल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Many People injured in road accident
भितरवार। पिछले रोज शुक्रवार की रात्रि भितरवार विधानसभा क्षेत्र के रायपुर खुर्द गांव के सपाटू मोहल्ला के रहने वाले आदिवासी समुदाय के ट्रैक्टर सवार लोगों को घाटीगांव ब्लॉक के नयागांव तिराए के समीप किसी समारोह से शामिल होकर वापस घर आते समय किसी अज्ञात ट्रक इत्यादि वाहन द्वारा टक्कर मार दी | Road Accident में दो भाई बहन सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें देर रात्रि ही उपचार के लिए ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
Many People injured in road accident
उक्त घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ को लगी तो वह तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था कराते हुए उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि सभी घायलों का अच्छा से अच्छा उपचार किया जाए जिससे की यह लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाए और प्रत्येक घायल व्यक्ति से उनके पलंगो पर जाकर मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आपका बेटा आपका भाई हर दुख तकलीफ में आपके साथ हर वक्त खड़ा है आप निश्चिंत रहें इस संकट से भी उवारने का दायित्व पूरी तरह से निभाने का प्रयास करूंगा।

Road Accident में घायल लोगो को MLA मोहन सिंह राठौड़ और ग्वालियर कलेक्टर ने आर्थिक सहायता दी

MLA's initiative after knowing the condition of those injured in road accident

इस दौरान श्री राठौर ने ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से भी घायलों के उपचार के साथ ही उपरोक्त लोगों को आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही जिस पर दुर्घटना में घायल भाई बहन लक्खा राम आदिवासी और राजनो बाई आदिवासी को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई तो वही अन्य घायलों में भूरी बाई आदिवासी, मुन्नी बाई आदिवासी, अनीता आदिवासी, रेखा आदिवासी, बीरबल आदिवासी, गीता आदिवासी, पवन आदिवासी, मिथुन आदिवासी, इमरान खान उपरोक्त घटना में घायल नौ लोगों को 10 – 10हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलबाते हुए कलेक्टर से भी आग्रह किया कि उपरोक्त लोगों का अच्छे से अच्छा इलाज प्राथमिकता के साथ कराया जाए। इस दौरान विधायक के साथ मौजूद कार्यकर्ता भी घायलों के उपचार की व्यवस्था में जुटे रहे।
Visit our social media pages
Share This Article
Leave a comment