Police प्रशासन, नगर परिषद और राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
भितरवार। लोगों का आवागमन सुगम हो सके और आए दिन घटित होने वाली दुर्घटनाओं पर विराम लग सके जिसको लेकर शनिवार को दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का सामान फैलाकर और कुछ हाथ ठेला चालकों ने जगह-जगह मनमर्जी से ठेला लगाकर किए गए अतिक्रमण पर जमकर Police प्रशासन का डंडा चला।
नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण पल-पल लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए एसडीएम डीएन सिंह के निर्देश पर नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिससे अतिक्रमणकारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा।
नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाबूलाल कुशवाह, उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, नगर परिषद एआर आई मनोज मघैया, सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी, नारायण सिंह, नगर परिषद निरीक्षक विनोद खटीक आदि अधिकारी कर्मचारियों का दल Police बल और राजस्व अमले के साथ निकाय के मादा खलत दस्ते के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर सबसे पहले Police कॉलोनी नगर के करेरा तिराहा Police कॉलोनी के समीप रखी अवैध गुमटियों को हटवाया तो वही फल फ्रूट और चांट पकोड़े के हाथ ठेलों को हटवा कर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
Police प्रशासन द्वारा बार-बार कहने के बाद भी अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया तो उनके गुमटी हाथ ठेला इत्यादि को जेसीबी मशीन की सहायता से जप्त करने की कार्रवाई की गई साथ ही कुछ लोगों से जुर्माना भी वसूला गया।
बता दें कि नगर के करेरा तिराहे से लेकर नए बस स्टैंड तक सड़क के दोनों और जगह-जगह फल सब्जी और चाट पकौड़ी इत्यादि के विक्रेताओं के अलावा अन्य प्रकार के खेरिज विक्रेताओं द्वारा सड़क पर ही अपने हाथ ठेला लगाकर अपना कारोबार किया जा रहा था तो वहीं नगर के स्थाई दुकानदारों के द्वारा भी आधे सड़क तक अपनी दुकानों का सामान फैला कर अतिक्रमण कर लिया था।
तो वही दुकानों पर सामान खरीदने आने वाले लोग भी अपने वाहनों को सड़क पर बेतरतीब तरीके से जहां जगह दिखती वहां खड़ा करके और खरीदारी में घंटो लगे रहते थे, जिसके कारण नगर में प्रतिदिन पल-पल जाम लगने की स्थिति निर्मित हो रही थी और वह नगर की यातायात को लेकर विकराल समस्या उत्पन्न कर रही थी। इसी को लेकर एसडीएम डीएन सिंह सहित पुलिस और नगरीय निकाय के आला अधिकारियों को नगर के गणमान्य जनों के द्वारा नगर की यातायात को सुगम बनाने और होने वाली घटना दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात समय-समय पर कही जाती थी।
शहरग का सीजन हो या त्योहारी सीजन नगर के मुख्य बाजार में इतना भयंकर जाम लग जाता था कि लोगों के बाहन निकलना तो दूर की बात लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो जाता था। इसी को देखते हुए एक लंबे अरसे के बाद नगर के अस्थाई अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन अपनी कुंभ करणी नींद से जागा तो उसने सबसे पहले करेरा तिराहा Police कॉलोनी से लेकर पार्वती नदी पुल तक रखे हुए सभी चाट ,पकौड़ी, पैटीज ,मोमोज सहित अन्य प्रकार के हाथ ठेलों के अलावा कुछ लोगों के द्वारा गुमटी रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया उसके बाद फल फ्रूट विक्रय करने वाले हाथ ठेलों को भी खदेड़ा गया।
इसके बाद प्रशासन की टीम करेरा तिराहे से मुख्य बाजार होते हुए नए बस स्टैंड तक लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर के एरिया में जेसीबी मशीन के साथ निकाय के ट्रैक्टर ट्राली आदि लेकर अतिक्रमण हटाने गया। इस दौरान प्रशासन की टीम को कुछ जगह दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन प्रशासन ने यातायात को सुगम बनाने का हवाला देते हुए सड़क के दोनों और दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया और हिदायत दी की अगर द्वारा अतिक्रमण करने की कोशिश की तो सामान जप्त करने के साथ ही अन्य प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
पहले मुनादी फिर कार्यवाही
अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम श्री सिंह के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा नगर में फल फ्रूट का कारोबार करने वाले कारोबारियों को अपने हाथ ठेला इत्यादि लगाने को लेकर नगर के काली माता मंदिर प्रांगण पर लगाने की मुनादी कराई गई, तो वही सब्जी विक्रेताओं को पार्वती नदी पुल के समीप रेस्ट हाउस के सामने अपने ठेला लगाने की और विभिन्न प्रकार के चाट पकौड़ा इत्यादि के लिए नए बस स्टैंड पर लगाने के लिए मुनादी कराई गई।
निकाय द्वारा कराई गई मुनादी के बाद भी उपरोक्त कारोबारी निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचे तो पुलिस प्रशासन, नगर परिषद और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अस्थाई अतिक्रमण को लेकर नगर में अभियान चलाया इस दौरान जिसने नाले की सीमा से बाहर रखे सामान को नहीं हटाया उन पर Police प्रशासन में सख्त रवैया अपनाते हुए जुर्माना भी वसूला। प्रशासन की इस कार्यवाही से जहां दिनभर नगर में हलचल रही तो वही अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा इस दौरान सड़क किनारे रखी कुछ मोटरसाइकिलों को भी जप्त कर वाहन चालकों को बाजार से बाहर व्यवस्थित जगह पर अपने वाहन लगाने की हिदायत दी गई।
वही उपरोक्त कार्यवाही के संबंध में Police प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही नगर में निरंतर जारी रहेगी जिससे कि नगर का जो यातायात अब व्यवस्थित हो रहा था वह व्यवस्थित हो सके और लोगों का आवागमन सुविधाजनक बन सके इसके लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Visit our social media pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre