Rajasthan स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Rajasthan स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Rajasthan News: प्रदेश का सबसे समृद्ध क्षेत्र शेखावाटी अंचल से स्वच्छता की गूंज निकलनी चाहिए जो प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित सभी जिला स्तर तक पहुंचे। यह क्षेत्र पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल सिद्ध हो, अंचल न सिर्फ अपने आप में ऐसी ऐतिहासिकता समेटे हुए हैं बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह प्रमुख केंद्र बिंदु है।

ये विचार मंगलवार को जिला स्तर पर आहूत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक में Rajasthan Government के प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता ने रखे। वे जिला परिषद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की एक दिवसीय कार्यशाला और प्रशिक्षण बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला परिषद अधिकारियों द्वारा गुप्ता का स्वागत अभिनंदन किया गया।

Rajasthan स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत झुंझुनू जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में से एक-एक ग्राम पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में चयनित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गुप्ता ने यह भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी झुंझुनू जिला भ्रमण के दौरान उनके द्वारा किसी भी चयनित ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है।

उन्होने कहा कि ग्रामीणजन, जन-प्रतिनिधी, अधिकारी व कर्मचारियों का पहला दायित्व है कि वे अपने इलाके को स्वच्छ व सुन्दर बनाए। इसके साथ ही Rajasthan Government और भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले फंड के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करें। गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक राष्ट्रीय अभियान है लेकिन हमारे प्रदेश राजस्थान में इसके तहत कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा Rajasthan को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में नंबर One देखना चाहते है

जो कि चिंताजनक विषय है और Rajasthan में विभिन्न पंचायत में यह भी देखा गया है कि इससे जुड़े हुए किसी भी घटक पर कार्य प्रारंभ ही नहीं किए गए हैं। गुप्ता ने कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं मंत्री महोदय श्री मदन दिलावर जी का स्वच्छ भारत मिशन के प्रति एक विजन है और इसको साकार करना समस्त जनप्रतिनिधियोंए अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है।

CM Bhajanlal Sharma 7 e1709200392308

दोनों ही सरकार इस विषय पर बहुत गंभीरता के साथ कार्य कर रही हैं जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की देश की स्थिति Rajasthan के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर जी द्वारा स्वयं सघन निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विषय प्रत्येक जनमानस के साथ जुड़ा हुआ है और हमारे प्रदेश का प्रत्येक गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो वहां निवास करने वाले लोग भी स्वस्थ रहेंगे।

इसके साथ ही एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के साथ हमारे ग्रामीण अंचल भी सुदृढ़ होंगे जिससे वहां की आर्थिक व्यवस्था भी मजबूत बनेगी और हमारे गांव क्षेत्र भी विकसित श्रेणी में आ सकेंगे। स्वच्छता पर्यावरण के साथ भी जुड़ी हुई है इसलिए स्वच्छता अभियान में पर्यावरण और वातावरण का भी विशेष ध्यान रखते हुए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों को समय रप कार्य करने एवं वृक्षारोपण पर भी जार दिया।

झुंझुनू (संंजय सोनी)

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 2 मार्च को Jhunjhunu जिले के दौरे पर

Share This Article
Leave a comment