डॉक्टर एसएन शुक्ला ने पत्नी के Birthday पर जरुरत लोगो को आर्थिक सपोर्ट

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
wife Birthday

डॉक्टर एसएन शुक्ला साहब की धर्मपत्नी के Birthday के अवसर पर इंदिरा रसोई नगर परिषद परिसर में 101 जरूरतमंदों को भोजन करवाया

Mahavir International Sunrise केंद्र झुंझुनूं द्वारा संस्था संरक्षक डॉक्टर एसएन शुक्ला साहब की धर्मपत्नी के Birthday के अवसर पर इंदिरा रसोई नगर परिषद परिसर में 101जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया, उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उमेद सिंह शेखावत, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ एस के भार्गव, संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, जोन ट्रेजरार शिव प्रसाद महर्षि, वीर डॉ राकेश शर्मा, वीर विकास शुक्ला, वीर अकराज कुरैशी, वीर महेंद्र सिंह राठौड़,वीर सूमेर सिंह कर्णावत, वीर ओमप्रकाश ककराणीया, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित होकर वीरा निर्मल शुक्ला जी को जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित की |

सचिव विवेक शर्मा चिकित्सा शिविर का 245 लोगों ने लाभ उठाया

Mahavir International Sunrise केंद्र झुंझुनू एवं आशुतोष होम्योपैथिक औषधालय छावनी बाजार के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री केदारमल जी हलवाई की स्मृति में‌ उनके परिवार द्वारा हर शुक्रवार को आयोजित होने वाले नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर अग्रवाल कटला में संपन्न हुआ, उपरोक्त शिविर में 245 रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई, कार्यक्रम में वीर रमाकांत हलवाई,संस्था संरक्षक वीर डॉक्टर एस एन शुक्ला, संस्था अध्यक्ष वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान, जॉन चैयरमेन वीर नागरमल जांगिड़, रीजनल सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड, रीजन ट्रेजरार वीर देवेंद्र कुमार गौड़, जॉन ट्रेजरार वीर शिव प्रसाद महर्षि, जॉन डायरेक्टर वीर जाहिद अली खोखर, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन व डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रहे

Birthday

सचिव वीर विवेक शर्मा विद्यालय की छात्राओं को गोद लेकर अध्यन के वार्षिक खर्चे का चेक भेंट किया Mahavir International Sunrise केंद्र झुंझुनूं द्वारा भामाशाह श्रीमान ओम प्रकाश जी तुलस्यान हाल आबाद चेन्नई निवासी एवं संस्था संरक्षण एवं अपेक्स डिप्टी डायरेक्टर श्रीमान वीर डॉक्टर एस एन शुक्ला साहब, के सौजन्य से राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में गत वर्षो से गोद लेकर छात्राओं को वार्षिक पढ़ाई से संबंधित सामान एवं धनराशि भेंट की जाती रही है

Birthday

पिछले वर्ष पांच छात्राओं को गोद लिया गया था, इस वर्ष चार छात्राओं को गोद लेकर यह राशि भेंट की गई है, कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉक्टर एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, जॉन ट्रेजरार शिवप्रसाद महर्षि, वीर ओमप्रकाश ककरानिया, परमेश्वर लाल ककरानिया, प्रधानाध्यापक प्रीतम सिंह, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित रहे,*सचिव
वीर विवेक शर्मा

 

झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Haryana Pavilion में हरियाणा के लोकगीतों एवं रागनियों से दर्शकों को सरोबार किया जा रहा

Share This Article
Leave a comment