तिमारपुर रेड लाइट से चंदगी राम अखाड़े तक Road का सौंदर्यीकरण करवाएगी केजरीवाल सरकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Beautification of Road from Timarpur Red Light to Chandgi Ram Akhara

PWD मंत्री आतिशी ने Road सौंदर्यीकरण की परियोजना को मंजूरी दी

दिल्ली की सड़कों को वर्ल्ड  क्लास बनाने की दिशा में केजरीवाल सरकार तिमारपुर रेड लाइट से चंदगीराम अखाड़े तक की Road का सौंदर्यीकरण करवाएगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सड़क सौंदर्यीकरण की इस परियोजना को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि, दिल्ली विधानसभा सहित कई महत्वपूर्ण दफ़्तरों के कारण ये सड़क दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल है और रोज़ाना लाखों लोग इस पर आवाजाही करते है, ऐसे में हम इसे वर्ल्ड क्लास बनायेंगे।

परियोजना के तहत शानदार हार्टिकल्चर के साथ बढ़ाई जाएगी Road की ख़ूबसूरती

बता दे कि,परियोजना के तहत शानदार हार्टिकल्चर के साथ Road की ख़ूबसूरती बढ़ाई जाएगी साथ ही एलईडी लाइटों से सड़क को जगमगाने का काम किया जाएगा। सड़क की ख़ूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उसे यूजर फ्रेंडली बनाने पर भी फोकस किया जायेगा।
Beautification of Road from Timarpur Red Light to Chandgi Ram Akhara
पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए मरम्मत के साथ-साथ फुटपाथ में ज़रूरी बदलाव किए जाएँगे। Road स्ट्रेच की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए स्ट्रीट फर्नीचर के साथ-साथ स्कल्पचर भी लगाए जाएँगे।

Road की ख़ूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली बनाने पर भी किया जायेगा फोकस

PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी का दिल्ली के लोगों से  वादा है- राजधानी की सड़कों को वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड की सड़कों में तब्दील करेंगे और उनके नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है।
Beautification of Road from Timarpur Red Light to Chandgi Ram Akhara
परियोजना को मंज़ूरी देते हुए PWD मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि,सौन्दर्यीकरण के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन हो और आवाजाही करने वालों को समस्या का सामना न करना पड़े।
परियोजना के बारे में बताते हुए, PWD मंत्री आतिशी ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, सरकार ने दिल्ली के सड़क नेटवर्क को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध किए हैं। उसी के मद्देनजर, तिमारपुर रेड लाइट से चंदगी राम अखाड़े के बीच के हिस्से को सुंदर बनाने की परियोजना को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने आगे उल्लेख किया कि सौंदर्यीकरण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, इस रोड स्ट्रेच के दोनों और शानदार हार्टिकल्चर का काम किया जाएगा जो Road की ख़ूबसूरती को बढ़ाएगा। साथ ही रात में सड़क रोशनी से जगमगाए इसलिए एलईडी लाइटें लगाई जायेंगी।
परियोजना में Road की ख़ूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली बनाने पर भी फोकस किया जायेगा। इसमें पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए मरम्मत के साथ-साथ फुटपाथ में ज़रूरी बदलाव किए जाएँगे। रोड स्ट्रेच की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए स्ट्रीट फर्नीचर के साथ-साथ स्कल्पचर भी लगाए जाएँगे।
PWD मंत्री आतिशी ने कहा कि, दिल्ली विधानसभा सहित सरकार के कई अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग के दफ़्तरों के कारण ये सड़क दिल्ली की सबसे प्रमुख सड़कों में शामिल है और रोज़ाना लाखों लोग इसपर आवाजाही करते है। ऐसे में हम इसे वर्ल्ड क्लास बना रहे है ताकि यहाँ आवाजाही करने वाले लोगों को सड़क पर चलने का बेहतर अनुभव मिल सके।
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी का दिल्ली के लोगों से वादा है कि, राजधानी की सड़कों को वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड की सड़कों में तब्दील करेंगे और उनके नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है।
PWD मंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्माण के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो और निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के सभी मानकों का पालन किया जाए।
  • रोड स्ट्रेच की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए स्ट्रीट फर्नीचर के साथ-साथ स्कल्पचर भी लगाए जाएँगे
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का दिल्ली के लोगों से  वादा है- राजधानी की सड़कों को वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड की सड़कों में तब्दील करेंगे
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है
  • पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को दिए निर्देश-सौन्दर्यीकरण के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से हो पालन

 

Visit our social media pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:Road Safety Month के तहत वाहन रैली निकालकर दिया जागरुकता का सन्देश

Share This Article
Leave a comment