Meat-Fish दुकानदारो की नपा में CMO ने ली बैठक,कहा राशि जमा करके दुकाने आबंटित होगी,प्रति माह किराया देने होगा दुकानदारो में नाराजगी ,नपाध्यक्ष को दिया ज्ञापन,बोले इतनी लागत मूल्य का वहन नही कर सकेगे,तीन किश्त में राशी जमा करवाए
दुकानदारों को निर्देशित किया है कि अब नगर में खुले में Meat-Fish न बेंचे
मध्यप्रदेश के नए CM Mohan Yadav के निर्देश पर नगर में Meat-Fish के खुले और गैर अनुमति विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का सख्ती से पालन शुरू हो गया है। वही Barwah नगर पालिका द्वरा नवनिर्मित स्लाटर हाउस में Meat-Fish की दुकानों को लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि अब नगर में खुले में Meat-Fish की दुकाने नही लगाने दी जाएगी। दुकानदारो को स्लाटर हाउस में दुकाने आबंटित की जाएगी। बुधवार को नगर पालिका सीएमओ कैलाश कर्मा ने नपा में दुकानदारों की बैठक ली।
उन्हें निर्देशित किया कि दुकानदारो को स्लाटर हाउस में दुकाने आबंटित की जाएगी,इसके लिए परिषद द्वारा जो लागत राशि सुनिचित की गई है,यह राशि जमा करने के बाद ही दुकाने आबंटित की जाएगी।
निर्देशित Meat-Fish दुकानदारों को स्लाटर हाउस में दुकाने आबंटित की जाएगी
CMO ने बताया कि स्लाटर हाउस में डबल मंजिल का नवीन भवन बनाया गया है। यहा पर Meat-Fish की दुकाने लगाई जाएगी। यदि दुकानदार सवा दो लाख रूपये की राशि जमा करता है तो उन्हें नीचे दूकान लगाने पर दो हजार रूपये एवं दूसरी मंजिल पर दुकाने लगाने पर 1500 रूपये की राशि प्रति माह नपा में जमा करना होगी।
वही यदि 50 हजार रूपये की राशि जमा करते है तो दुकानदार को नीचे चार हजार एवं दूसरी मंजिल के लिए तीन हजार रूपये की राशि प्रति माह किराए के रूप मे जमा करना होगी।
दुकानदारों ने इस निर्णय का विरोध किया
लेकिन इस निर्णय का दुकानदार विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण इतनी राशि जमा नही कर पाएगे। CMO ने कहा कि लायसेंस धारी को ही दुकाने आबंटित की जाएगी।
यदि किसी का लायसेंस नही है तो उन्हें दुकाने नही लगाने दी जाएगी। नपा के निर्देश के बाद से बिना लायसेंस धारियों की दुकानों पर ताला लटका हुआ है। नपाध्यक्ष को दुकानदारो ने दिया आवेदन — बैठक के बाद समस्त दुकानदार नगर पालिका के बाहर एकत्रित हो गए थे। उन्होनो आवेदन तैयार करके सभी के हस्ताक्षर करके नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता को सौपा है।
आवेदन के माध्यम से मांग की है हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नही है,हम इतनी लागत मूल्य का वहन नही कर सकेगे। उन्होनो कहा उक्त 50 हजार रूपये की राशि को तीन किस्तों पर जमा करवा कर प्रति माह प्लोयर पर दुकान लगाने पर 2000 एवं फस्ट प्लोयर का किराया 1500 रूपये रखा जाए।
सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों पर CMO ने किया निरिक्षण
वार्ड तीन एवं चार में अतिक्रमण की CM help line पर की गई शिकायतों के निराकरण के लिए CMO कैलाश कर्म,इंजिनियर आशीष राठौड़ अपनी टीम के साथ पहुंचे। सीएमओ ने अतिक्रमण कर्ताओं को हटाने के निर्देश दिए कहा कि स्वयं आप अतिक्रमण हटा लो नही तो नपा टीम अतिक्रमण हटाएगी।
मध्य प्रदेश बड़वाह से सचिन शर्मा
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre