Patel Tirahe से लेकर कलेक्टरेट मार्ग की ओर दुकानें गिराए जाने के मामले में व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की
चित्रकूट। Patel Tirahe से लेकर कलेक्टरेट मार्ग की ओर दुकानें गिराए जाने के मामले में सोमवार को व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिसमें व्यापारियों को राहत देने के लिए निर्धारित सीमा 36 फिट के स्थान पर सड़क के मध्य से 30 फिट करने की मांग की गयी।
पूर्व सांसद एवं उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष भैरो प्रसाद मिश्र, प्रदेश मंत्री राजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी की अगुवाई में व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द से मुलाकात की।
व्यापारियों ने बताया कि Patel Tirahe से कलेक्टरेट मार्ग तक सड़क चैड़ीकरण की योजना है। जिसमें व्यापारियों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए 36 फिट की जगह मध्य से 30 फिट लिया जाए। जिससे व्यापारियों की जीविका चलती रहे। अन्यथा व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी।
व्यापारियों का परिवार भुखमरी की कगार पर होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश भी हुए हैं कि माफियाओं को छोड़कर किसी अन्य की दुकान या मकान गिराई जाए, तो उनका पहले पुनर्वास किया जाए, फिर दुकानों को गिराया जाए। ऐसे में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सहानुभूतिपूर्व विचार करते हुए निर्णय लिया जाए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील द्विवेदी, जिला मंत्री ऋषि ज्ञानू द्विवेदी, आर्य आईटी मंच अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, मनोज द्विवेदी, प्रभा शंकर शुक्ला, रामनिवास गुप्ता, शंकर लाल गुप्ता, नितिन गुप्ता, रामकुमार पटेल, शिव शंकर गुप्ता, महेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – 125 Lost Mobiles सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किये गये