लावरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नि:शुल्क MedicalCamp का आयोजन टीबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा किया गया
झुंझुनू। महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनू द्वारा वीर रमेशचंद्र अग्रवाल के सौजन्य से स्व. सुरेशचंद्र अग्रवाल की पुण्यस्मृति पर लावरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन टीबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा किया गया।
संयोजक श्याम सुंदर जालान ने बताया शिविर में 284 जरूरतमंदों की आंखों की जांच कर उनको दवाइयां व आधुनिक मशीनों द्वारा जांच कर 118 चश्में नि:शुल्क वितरण किए गए एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के 9 रोगियों का चयन किया।
उनके ऑपरेशन बुधवार को कराए जाएंगे, शिविर में भीषण सर्दी को देखते हुए 120 कम्बल वितरण की गई। MedicalCamp के पश्चात संस्था की मासिक जनरल बॉडी मीटिंग स्वादिष्ट भोजन के साथ संपन्न हुई।
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उमेद सिंह शेखावत, डॉ एस के भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेशकुमार मुंड, जॉन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, पंकज जालान, श्रवणकुमार गोयनका, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, ओमप्रकाश ककराणीया, रामगोपाल शर्मा, रमेशचंद्र अग्रवाल, विवेक शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, देवेंद्र कुमार खत्री उपस्थित रहे।
इसके अलावा विनोद कूमार पुजारी, मोहम्मद दाऊद अली, मुबारक अली, पवन कुमार खेतान, रमाकांत हलवाई, अखिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पूनम देवी अग्रवाल, तारा देवी अग्रवाल, सरोज देवी अग्रवाल, निखर, मंयक, सूमेरसिंह कर्णावत, राजेशकुमार शर्मा, अकराज कुरैशी, दशरथ सिंह, महेंद्रसिंह राठौड़, भानीराम टेलर, कृपाशंकर बावलिया, चंद्रप्रकाश शुक्ला, डॉ राकेश शर्मा, विमल कुमार जांगिड़, विजयपाल जांगिड़, दशरथसिंह टेलर, बन्ने सिंह एवं काफी संख्या में शहर के गणमान्य जन वीर वीरा व मंदिर कर्मचारी उपस्थित रहे।
संजय सोनी,झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – My Resolution Organization ने किया 350 बेटियों व दिव्यांग ब्च्चों का सम्मान