Omkareshwar स्थापना के बीच स्विफ्टडीजायर एवं ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Omkareshwar स्थापना के बीच स्विफ्टडीजायर एवं ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत
Omkareshwar स्थापना के बीच स्विफ्टडीजायर एवं ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत

Omkareshwar स्थापना के बीच स्विफ्टडीजायर एवं ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Omkareshwar स्थापना के बीच स्विफ्टडीजायर एवं ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया मौके पर मोरटक्का का चौकी प्रभारी पहुंचे बाधित यातायात प्रारंभ कर वाकर वाहनों को मार्गो से हटाया

ज्योतिर्लिंग Omkareshwar से दर्शन कर उज्जैन की ओर जा रहे स्विफ्ट डीजार ने तेज गति के कारण ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के टायर व इंजन क्षतिग्रस्त हुए

IMG 20240104 WA0222

मौके पर प्रत्यक्ष दर्शियों ने एंबुलेंस को बुलाकर घायल दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्री राम जाट ह संवाददाता ललित दुबे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बाधित हो रहे यातायात को खुलवाकर मार्ग से जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात प्रारंभ करवाया ।

चौकी प्रभारी शिवराम जाट ने कहा प्रारंभिक कार्रवाई घायलों को दवाखाने पहुंचा दिया जांच की जा रही है वाहन चालक ने कहा पता नहीं चला कैसे एक्सीडेंट हुआ।

 

 आकाश शुक्ला ,ओंकारेश्वर

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Mahavidyalaya बड़वाह बना विजेता, जिला स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता में

 

Share This Article
Leave a Comment