Omkareshwar स्थापना के बीच स्विफ्टडीजायर एवं ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया
Omkareshwar स्थापना के बीच स्विफ्टडीजायर एवं ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया मौके पर मोरटक्का का चौकी प्रभारी पहुंचे बाधित यातायात प्रारंभ कर वाकर वाहनों को मार्गो से हटाया
ज्योतिर्लिंग Omkareshwar से दर्शन कर उज्जैन की ओर जा रहे स्विफ्ट डीजार ने तेज गति के कारण ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के टायर व इंजन क्षतिग्रस्त हुए
मौके पर प्रत्यक्ष दर्शियों ने एंबुलेंस को बुलाकर घायल दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी श्री राम जाट ह संवाददाता ललित दुबे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बाधित हो रहे यातायात को खुलवाकर मार्ग से जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात प्रारंभ करवाया ।
चौकी प्रभारी शिवराम जाट ने कहा प्रारंभिक कार्रवाई घायलों को दवाखाने पहुंचा दिया जांच की जा रही है वाहन चालक ने कहा पता नहीं चला कैसे एक्सीडेंट हुआ।
आकाश शुक्ला ,ओंकारेश्वर
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Mahavidyalaya बड़वाह बना विजेता, जिला स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता में