National Yuva Week का शुभारम्भ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
National Yuva Week का शुभारम्भ
National Yuva Week का शुभारम्भ

Yuva दिवस के इस अवसर पर शुक्रवार से स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय Yuva सप्ताह का शुभारम्भ किया गया

झुंझुनू । जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में Yuva दिवस मनाया। इस अवसर पर शुक्रवार से स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी (निषित कुमार) ने की। चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही तथा युवाओं से उनके बताए गए मार्ग पर आह्वान कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

aanchalikkhabre.com National Youth Day1.jpg2

उपनिदेशक जीतसिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया गया। जिसका अवलोकन अतिथि द्वारा किया गया। यह युवा सप्ताह 12 से 19 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान स्टॉफ तथा प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkharbe

 

इसे भी पढ़ें – Swami Vivekananda की जयंती कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया

Share This Article
Leave a Comment