गौवंशों से भरे दो लोडिंग वाहनो को Bajrangdal के कार्यकार्रताओ ने पकड़ा
मांधाता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदानगर थाना क्षेत्र के स्टल डेम के पास अवैध रूप से परिवहन करते हुए 13 गौवंशों से भरे दो लोडिंग वाहनो को विश्व हिन्दू परिषद Bajrangdal के कार्यकार्रताओ द्वारा पकड़ा गया ।
मुखबीर के द्वारा सूचना मिली थी कि गुना से 2 वाहनों में गोवंश भर कर लाए जा रहे है सूचना पर सतवास की ओर से आ रहे दो पीकअप वाहन ओर 407वाहन को रोका तो वाहनों में गोवंश भरे हुए थे Bajrangdal कार्यकर्ताओं ने 13 गौवंशों को गौ तस्करों से मुक्त कराया ओर गोशाला में छुड़वाया ।
अवैध गौवंशों की तस्करी करते हुए पकड़े गए 5 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना नर्मदानगर में बजरंगदल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
अंकित राठौर, मुँदी
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Cleanliness Campaign जन जागरूकता को लेकर नगर परिषद ने निकाली रैली