कोरांव Sukrit Hospital मरीज के लिए साबित हो रहा है वरदान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
कोरांव Sukrit Hospital मरीज के लिए वरदान
कोरांव Sukrit Hospital मरीज के लिए वरदान

Sukrit Hospital के डॉक्टर माँ और बच्चे के लिए साबित हुये भगवान

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव Sukrit Hospital मरीज के लिए साबित हो रहा है वरदान प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरांव की महिला बेहद गंभीर स्थिति में दिनांक 7 जनवरी की सुबह सुकृत अस्पताल पहुंची।

ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था ऑक्सीजन कम था एवं रात 2:00 बजे से लगातार झटके आ रहे थें। 10:00 से मरीज को प्रसव पीड़ा की शुरुआत हुई थी एवं लगभग 2:00 बजे से मरीज को झटके आना शुरू हो गए।

aanchalikkhabre.com कोरांव Sukrit Hospital

 

Sukrit Hospital पहुंचने तक लगभग 10 बार झटके आ चुके थें, इस दौरान मरीज का ब्लड प्रेशर भी काफी ज्यादा बढ़ गया था। Hospital पहुंचने के बाद मरीज की स्थिति को नियंत्रित किया गया। रक्त जांच में इन्फेक्शन तथा लीवर की सूजन का भी पता चला।

नॉर्मल हो पाने की स्थिति न होने एवं मरीज तथा बच्चे के जीवन रक्षा हेतु ऑपरेशन करके प्रसव कराया गया। ऑपरेशन के 3 दिन बाद मरीज पूर्ण रूप से चैतन्य हो पाया। बच्चा भी गंभीर स्थिति में था एवं लगभग 24 घंटे तक उसको भी वार्मर में रखना पड़ा। मरीज ने कहा कि सुकृत हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ का इतना बड़ा स्नेह प्राप्त हुआ कि मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

 

आंचलिक खबरें

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – स्वर्गीय भागवत प्रसाद स्मरणीय Cricket Competition का हर वर्ष की भांति आयोजन किया गया

Share This Article
Leave a Comment