Community Health Center Mau में विशाल मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Community Health Center Mau में मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
Community Health Center Mau में मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

Community Health Center Mau में नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी की अध्यक्षता में विशाल मानसिक स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया

चित्रकूट। मऊ तहसील अंतर्गत Community Health Center Mau में आज दिनांक 16/1/2024 को नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी की अध्यक्षता में विशाल मानसिक स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया। जिले के सभी अस्पतालों में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम मेला व कैम्पों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज मऊ के Community Health Center Mau में कैम्प का आयोजन किया गया।

IMG 20240116 WA0095 e1705492833211

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट तथा Community Health Center Mau के अधीक्षक डाक्टर हारून ने कैम्प में आये सभी लोगों को मानसिक बीमारी के दुष्प्रभाव के बारे में बताया और इशारा किया कि ज्यादातर इस समय बच्चे मोबाइल पर गेम  खेलने पर बिगड़ रहे हैं जो सबसे ज्यादा मानसिक रोगी हो रहे हैं ।

इसके अलावा बहुत से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आ चुके हैं जिनको चलाने पर भी सावधानी बरतनी चाहिए नहीं तो उनसे भी बहुत से मानसिक नुकसान हो रहे हैं । पेट खराबी संबंधी बीमारियां 60 होती हैं और मानसिक खराबी के कारण 40 बीमारी होती हैं ।

इसलिए यहां पर आए हुए सभी लोगों को हमारे स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह बात बताई जा रही है कि सभी लोगों बहुत सी सावधानी बरतनी हैं।जिसके कारण किसी को कोई ऐसी छति ना पहुंचे जिससे वह अस्पताल में इलाज के लिए आए। नगर पंचायत अध्यक्ष मऊ अमित द्विवेदी ने मानसिक रोगी की परेशानियों को समझाते हुए कहा कि उतर प्रदेश सरकार की सभी स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ उठाइए। मऊ सी एच सी के सभी डॉक्टर्स व एनम मौके पर मौजूद रहे।

 प्रमोद मिश्रा,चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – कोरांव Sukrit Hospital मरीज के लिए साबित हो रहा है वरदान

 

 

Share This Article
Leave a Comment