Rahul Jakhar के नेतृत्व में आरएएस अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Rahul Jakhar के नेतृत्व में आरएएस अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन
Rahul Jakhar के नेतृत्व में आरएएस अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

Rahul Jakhar के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया

झुंझुनू। मंगलवार को छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा राजकीय महाविद्यालय झुंझुनू के बाहर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष Rahul Jakhar के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आरएएस अभ्यर्थियों द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के मुख्य द्वार पर लगातार किए जा रहे ध्यान आकर्षण आंदोलन के समर्थन में एनएसयूआई झुंझुनू द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

aanchalikkhabre.com Rahul Jakhar e1705496379751

छात्र क्यों कर रहे धरना प्रदर्शन ?

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष Rahul Jakhar ने बताया कि जिस प्रकार इस ठंड के अंदर लगातार राजस्थान के अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे हैं वह राजस्थान की सरकार को शर्मसार कर देने वाला है। Rahul Jakhar ने बताया कि परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं हर वर्ष परीक्षा के लिए 11 महीने एवं 6 महीने का वक्त कम से कम दिया जाता है लेकिन इस बार 3 महीने ही अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए मौका दिया गया है।

साथ ही कहा की इतनी कम समय में 30 से ज्यादा सब्जेक्ट की तैयारी कोई विद्यार्थी कैसे कर सकता है, साथ ही कहा कि चिट्ठी से मुख्यमंत्री बना जा सकता है आरएएस नहीं बना जा सकता। इसलिए जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की मांग पर ध्यान दिया जाए एवं परीक्षा तिथि आगे बढ़ाया जाए। यह विद्यार्थी किसान परिवार से आने वाले विद्यार्थी हैं यह मेहनत कर अपना घर परिवार पालते हैं साथ ही यह भी बताया कि 6 हजार के आसपास अभ्यर्थी वह है जो अभी सरकारी नौकरी करते हैं और चुनाव के समय डेढ़ महीने लगातार चुनाव में उन्होंने ड्यूटी भी दी है तो उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं बचा है उनकी इतनी तैयारी व्यर्थ चली जाएगी।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष चारू शर्मा, जिला महासचिव सुशांत चौधरी, जिला महासचिव सालीम खानजादा, उपाध्यक्ष अक्षय जाट, महासचिव विवेक खीचड़, जिला सचिव साहिल, सचिव अब्दुल्ला, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अनीश जांगिड़, उपाध्यक्ष हेमलता, संजना, अंकित, कौशल, जिला महासचिव राजीव गोदारा, पिंटू चौधरी, यूथ कांग्रेस जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष मोहित जेनेवा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Dr. Prabhu Dayal कल्कि गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किये गये

 

Share This Article
Leave a comment