District Information Office का डीएम अभिषेक आनन्द ने विधि विधान से भूमि पूजन किया
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने आज कलेक्ट्रेट के पास सूचना संकुल भवन (District Information Office) चित्रकूट का विधि विधान से भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, सूचना विभाग के लेखाकार मोहन कुमार श्रीवास्तव, कार्यदाई संस्था आवास विकास के सहायक अभियंता सलिल कुमार मिश्रा, अवर अभियंता अनूप कुमार विमल सहित संबंधित अधिकारी एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
सोनेपुर साइड में कलेक्ट्रेट के बगल में स्टेडियम के पास नए District Information Office के निर्माण से आमजन मानस तथा सबको सहूलियत होगी । अभी तक स्वयं सूचना अधिकारी कार्यालय से 7 किलोमीटर डीएम कार्यालय आते थे अब उनको भी कुछ ही कदमों पर सूचना के कई माध्यम और कार्यालय मिल जाएंगे।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढे़ं- District Judge & DM ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण