DM Chitrakoot व पुलिस अधीक्षक ने सरधुआ में बन रहे नए थाने का औचक निरीक्षण किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
IMG 20240127 WA0047 1 e1706520212922

DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज सरधुवा में निर्माणाधीन सरधुवा थाना का औचक निरीक्षण किया

चित्रकूट। DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज सरधुवा में निर्माणाधीन सरधुवा थाना का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग भवन खंड बांदा को निर्देशित किये कि नाले पर जो रिटर्निंग दीवार बनाई जा रही है उसको अच्छी तरह से बनाएं ।

उन्होंने चकबंदी अधिकारी को भी निर्देशित किया कि नाले की जो भूमि है उसको रिजर्व रखें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि भवन में लगने वाले मटेरियल को डंप करके चले जिलाधिकारी ने कार्रदाई संस्था को निर्देशित किया कि मैनपावर बढ़ाकर जो टाइमलाइन दिया गया है तो निमार्ण कार्य समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्माणाधीन थाना के पास में ही आवासीय भवन के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया एवं चकबंदी अधिकारी को निर्देशित कीए की भूमि को मौके पर चिन्हांकन कराए ।

aanchalikkhabre.com DM Chitrakoot

DM Chitrakoot ने उप जिलाधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि थाना के लिए जो रोड जा रही है मोड पर रोड के किनारे नाली को ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, तहसीलदार फूलचंद यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन खंड सुभेन्दु सिंह,चकबंदी अधिकारी राजकुमार सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी महेंद्र सिंह,थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह सहित लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे।

तत्पश्चात DM Chitrakoot तथा पुलिस अधीक्षक में सीतापुर चित्रकूट में सीतापुर थाना, महिला थाना, पर्यटन थाना एवं न्यायिक गेस्ट हाउस के भूमि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार कर्वी अमित कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार मंगल सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर श्याम देव सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Abhishek Anand ने बड़े गर्म जोशी के साथ 75 वें गणतंत्र दिवस को चित्रकूट में मनाया

Share This Article
Leave a Comment