Canal की मांग को लेकर झुंझुनू के किसानों ने भरी हुंकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
यमुना Canal का पानी दिलवाने को लेकर किसानों की सभा
यमुना Canal का पानी दिलवाने को लेकर किसानों की सभा

जिले में यमुना Canal का पानी दिलवाने को लेकर झुंझुनू में होने वाली सभा के लिए बुगाला के मुख्य बाजार में किसानों की सभा हुई

झुंझुनू। जिले में यमुना Canal का पानी दिलवाने व किसानों की अन्य मांगों को लेकर 12 फरवरी को झुंझुनू में होने वाली सभा के लिए बुगाला के मुख्य बाजार में किसानों की सभा हुई। अध्यक्षता पूर्व सरपंच मूलचंद बुगालिया ने की।

17 e1707227527253

किसान नेता सुभाष बुगालिया ने बताया कि झुंझुनू वैसे ही डार्क जोन में है पानी का बड़ा संकट है। यमुना नदी के पानी के लिए 1994 में हुए समझौते को त्वरित गति से लागू किया जाए। बुगालिया ने इसके लिए ग्राम सेवक को ज्ञापन भी दिया।

इस दौरान दिलीप बुगालिया, राजपाल, राजेश, शौकत अली, महावीर कुमावत, बिहारीलाल बुगालिया, नागरमल ओळख, द्वारकाप्रसाद कुमावत, हरिराम कुमावत, कायम सिंह, मुरारीलाल शर्मा, महेंद्र बुगालिया, राजेन्द्र तुलस्यान, मूलचंद सैनी, उम्मेद सिंह, दारासिंह बुगालिया, नथमल शर्मा, शौकीन अहमद, दिलीप पंच, फूलचंद, अमरचंद बुगालिया आदि मौजूद रहे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – District Collector का सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment