।
एस. जेड.मलिक(पत्रकार)
नई दिल्ली – इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइज़ेशन नई दिल्ली द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बत 2019 तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया गया है ।
14 नवम्बर को इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गिटकरी द्वारा प्रगति मैदान के हिंसाधवानी हॉल में किया गया ।
इस मेले में आईटीपीओ ने इस बार अफगानिस्तान अपना पार्टनर बनाया तथा इस मेले में विदेशी व्यापारिओं की तुलना में कोरियाई व्यापार को तरजीह दिया गया वहीं अन्य राज्यों की तुलना में बिहार और झारखंड के व्यापारिओं को बढ़ावा दिया गया ।
इस अवसर पर आईटीपीओ के चेयरमैन श्री गोयल ने आगामी वर्ष मेले का नया स्वरूप बताते हुए कहा कि आज प्रगति मैदान का सम्पूर्ण ढांचा बदला हुआ देखेंगे जहां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला सचमुच में अंतराष्ट्रीय व्यापारिओं का ही आईटीपीओ जंक्शन बन जायेगा। वहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गटकिरी, ने कहा यह विश्व का अद्भुत व्यापार मेला है , यहA हमारी सरकार बाहरी व्यापारिओं को सुरक्षा एवं संरक्षा देने के लिये वचनवद्ध है , उन्होंने आईटीपीओ के चेयरमैन की प्रसंशा करते हुए कहा की आईटीपीओ का यह प्रोजेक्ट की जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है यह अपने आपमे सबसे अलग और अनूठा प्रोजेक्ट है वही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग की प्रसंशा व अपने मंत्रालय की नीतियों की भी प्रसंशा करने से भी नही चुके ।