जिला Tree Planting Committee की बैठक जिला कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
जिला Tree Planting Committee की बैठक जिला कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई

DM चित्रकूट की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं Tree Planting Committee की बैठक जिला कलेक्ट्रेट में संपन्न

चित्रकूट । जिलाधिकारी  अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला Tree Planting Committee की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की अपेक्षा अनुसार प्रदेश की हरियाली एवं बढ़ते प्रदूषण तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा हरित आवरण में वृद्धि हेतु जन आंदोलन के माध्यम से Tree Planting को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा कि राज्य वन नीति में व्यापक स्तर पर जन सामान्य विशेषकर महिलाओं, विद्यार्थियों, कृषकों, दिव्यांग एवं दृष्टि बाधित, पूर्व सैनिकों समाज के अल्प आय वाले व्यक्तियों  एवं वनों की समीप रहने वाले समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से वानिकी कार्य को जन सहभागिता के रूप में चलाई जाने का आह्वान किया है।

जिलाधिकारी ने बताया चित्रकूट का 2024 – 25 में 7220520 Tree Planting का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने बताया कि 2024 – 25 में वृक्षारोपण का लक्ष्य 7220520 रखा गया है जो विभिन्न विभागों द्वारा हर वर्ष की भांति Tree Planting किया जाना है उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यालय, समाज कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, जल निगम, जिला पंचायत, मंडी समिति, नेडा, एलडीएम विभाग जो छूटे जिसके पास जमीन व कैंपस हो उनको भी लक्ष्य दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विरासत वृक्ष वाटिका, जलाशय के किनारे वृक्षारोपण व मित्र वन भी लगाए जाएंगे।

चित्रकूट के मछुआरे और लकड़हारे हो जाये सावधान सख्त निर्देश जारी

उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को जो लक्ष्य दिया गया है उसे समय से पूर्ण कराएंगे। उन्होंने प्रभागीय बना अधिकारी को निर्देशित किया कि जो पेड़ काटे जा रहे हैं उनके स्थान पर चिन्हित स्थलों पर Tree Planting भी करवाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में जो अच्छे वृक्ष हैं लगभग 25/ 30 वृक्ष गणेश बाग में भी लगवाए जिससे कि गणेश बाग की सौंदर्यता बढ़ेगी।

पेड़ काटने वालो के लिए सख्त निर्देश डीएम चित्रकूट

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी कर्वी  को निर्देशित किया की नदियों के किनारे भी साफ सफाई कराएं। उन्होंने प्रभाकी बना अधिकारी को भी निर्देशित किया कि विस्फोटक सामान से नदियों में जो मछली मारते हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में प्रमुख भंडारों केंद्रो पर  संत महात्माओं से बात कर शपथ दिलाए कि थर्माकोलों से बनी दोना पत्तल का प्रयोग ना कर वृक्ष के दोने पत्तल का प्रयोग करें।

जिलाधिकारी ने प्रभागीय बना अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अधिशासी अधिकारियों से यह सुनिश्चित कराएं की एक महीने में कितने पोलिथीन पकड़े गए कितने पर जुर्माना हुआ इसका भी चार्ट बनाकर अगली मीटिंग में प्रेषित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यक्रम में  भी प्रयोग ना करें कूड़ा कचरा का न जलाएं इसे एमआरएफ सेंट्रो में ही रखें।

Tree planting is very important for pollution control
Tree planting is very important for pollution control

उन्होंने यह भी कहा कि नालों को कितने टैप किए गए हैं इसकी भी सूची बनाएं अगली मीटिंग तक हर नाला को टैपिंग कराएं जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चिकित्सालय व होटल से निकलने वाले अपशिष्ट का भी प्रबंध सुनिश्चित कराए ।उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कूड़ा को न जलाएं कहा कि सरकार द्वारा गाड़ियां दिया गया है उसके माध्यम से एम आर एफ सेंट्रो पर प्रबंधन कराएं ।

उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया  कि कूड़ा जलते हुए पकड़े जाएंगे तो संबंधित कर्मचारी का वेतन काट लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  अमृत पाल कौर, प्रभागीय बना अधिकारी/ उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व डा0 नरेंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक  राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी  इंद्र नारायण सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  सुभाष चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  लव प्रकाश यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre 

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Bundelkhand गौरव दिवस कार्यक्रम का चित्रकूट में आकस्मिक समापन

 

 

 

Share This Article
Leave a Comment