3 मार्च 2024 से जिले मनाया जायेगा National पल्स पोलियो कार्यक्रम

Aanchalik khabre
2 Min Read
3 मार्च 2024 से जिले मनाया जायेगा National पल्स पोलियो कार्यक्रम

National पल्स पोलियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

मनेन्द्रगढ़। अमृत सदन जनपद पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम वीपीडी सर्विलांस एएफपी, खसरा तथा डीपीटी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिले में 3 मार्च 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम मनाया जायेगा।
प्रथम दिवस जिले में 3 मार्च को बूथ में 0 से 5 वर्ष तक के समस्त पोलियो की दवा पिलाया जायेगा। द्वितीय दिवस एवं तृतीय दिवस 4 एवं 5 मार्च को घर-घर भ्रमण कर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।
कार्यक्रम में संभाग से आये विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.एस. सिंह, सौमेंद्र मण्डल, शंकर सिंह बीईई खड़गवां, रामप्रसाद बीईई जनकपुर, दिनेश कुमार गुप्ता बीईई, मनेंद्रगढ़ शहरी विकासखंड प्रबंधक राकेश वर्मा, विकासखंड प्रबंधक खड़गवां राजकुमार राजवाड़े, डाटा प्रबंधक भास्कर निराला, जिला प्रभारी कोल्ड चैन मैनेजर संतोष पोर्ते, विकासखंड के समस्त सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

जानिए National पल्स पोलियो कार्यक्रम शुरुआत कब हुयी

National पल्स पोलियो कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा 1995 में शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य पोलियो रोग को पूरी तरह से खत्म करना है। पोलियो एक जीवाणु संक्रामक बीमारी है जो बच्चों को प्रभावित करती है और किसी की परिस्थितियों के कारण वे लकवा हो सकते हैं। इसलिए, इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चों को पोलियो के खिलाफ टीकाकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के महत्वपूर्ण संकेतक मुख्यत

1. समुदाय में पोलियो के मामले कम होने चाहिए
2. परिवार में अनिश्चितता होने पर संक्रमित बच्चे की संख्या बढ़नी चाहिए
3. पोलियो मुक्ति के मुख्य संकेतक में से एक हैं

इसलिए, National पल्स पोलियो कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है और समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

अश्विनी श्रीवास्तव 

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े: ऋशियन के भोले नाथ का भव्य तिलकोत्सव Program आयोजित

Watch Video

Share This Article
Leave a Comment