Lok Sabha Election 2024 हेतु एसएसटी टीम गठित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Lok Sabha Election 2024 हेतु एसएसटी टीम गठित

स्थैतिक दल नाकों पर अवैध परिवहन की करेगी सघन जांच

मनेन्द्रगढ़। Lok Sabha Election 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग एवं एम.सी.सी. से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संपादन किये जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों की निगरानी हेतु स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया है।

Lok Sabha Election 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग स्थैतिक निगरानी टीम का गठन

जिले में स्थैतिक निगरानी दल के लिए 10 टीम का गठन किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 07 नाका तथा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 03 नाकों का चिन्हांकन किया गया है। नाका मिलन पथरा में कु. दिक्षा पाण्डेय, शुभम पुरिया, आशीष नामदेव, नाका घुटरी टोला में निराली एक्का, अनिल कुमार चौरसिया, अमित कुमार सेन,  नाका राजनगर सी.आई..एस.एफ. कैम्प के पास ममता भगत, विनोद सोनी, जतीन देवांगन, नाका केल्हारी में आशीष कुर्रे, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, वीरेंदर सिंह परस्ते, नाका चांटी में खिलेश्वर सिंह बखरे, भुनेश्वर सिंह पैकरा, कृष्ण कुमार, नाका घुघरी में अंजनी प्रसाद सिंह, ध्यान सिंह, अपोल खलखो, नाका ठिसकोली में दीवान सिंह, राजकुमार सेंद्राम, देवशरण द्विवेदी, नाका कोड़ा में गोविन्द कँवर, राम बिहारी लहरे, प्रदीप साहू, नाका धनपुर में शांतनु प्रजापति, ज्ञानदार भगत, सूरज सिंह भगत तथा नाका सकड़ा में विजय कुमार प्रजापति, अजय कुमार कंगो, नीरज पटेल को तैनात किया गया है।
SST team formed for Lok Sabha Election 2024
पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक दल को आवश्यकता अनुसार बल उपलब्ध कराया जायेगा। मतदान दिवस के चार दिन पूर्व इस दल में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का 01-04 गार्ड भी शामिल किया जायेगा, जिसकी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जायेगा। दल द्वारा किये जाने वाले कार्यों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। समय-समय पर दलों की पाली बदली जायेगी।

कब होंगे  Lok Sabha Election (लोक सभा चुनाव )

2024 में होने वाले Lok Sabha  चुनाव भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण होंगे। ये चुनाव देश की दिशा निर्धारित करेंगे अगले पांच साल के लिए। राजनीतिक पार्टियाँ लोक सभा में सीटें जीतने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी और अगली सरकार बनाने की कोशिश करेंगी।

इन चुनावों को भारतीय जनता और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा करीब से  देखा जाएगा कि भारत में राजनीतिक परिदृश्य कैसे विकसित होता है। 2024 के लोक सभा चुनाव की तारीखों अभी तक घोषित नहीं की गई हैं।

लेकिन सामान्यत Lok Sabha चुनाव पाँच साल के अंतराल में होते हैं, इसलिए 2024 में भी चुनाव की संभावना है। चुनाव की तारीखें आमतौर पर चुनाव आयोग द्वारा घोषित की जाती हैं, और यह सरकार की प्रेरणा पर भी निर्भर होती है। कृपया समाचार पोर्टल और आधिकारिक सूचना के साथ बने रहें, ताकि आपको सटीक जानकारी मिल सके।

आंचलिक खबरे
अश्विनी श्रीवास्तव
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment