Puneet Kumar ने JEE Mains में 98% अंक प्राप्त कर माता पिता का नाम रोशन किया है

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Add a heading 14

Puneet Kumar छीबों गाँव चित्रकूट का निवासी है

चित्रकूट रामनगर विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत छीबों के शिक्षामित्र पिता अनिल कुमार मिश्र के होनहार छोटे बेटे Puneet Kumar आई आई टी मीन्स परीक्षा में ऑल इंडिया मेन्स परीक्षा में 98% अंक लाकर अपने गाँव छीबों के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
उनकी इस उपलब्धि हासिल करने पर डॉ रविशंकर पाण्डेय पीसीएस, बृजनन्दन ओझा श्रम प्रवर्तन अधिकारी , शिक्षक ज्ञान प्रकाश मिश्रा , शिक्षक पुष्कर शुक्ला,शिक्षक कृष्ण कांत पाण्डेय , डॉ राजेन्द्र पाण्डेय , हरी नारायण पाण्डेय पत्रकार, अखिलेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट ,शिवशंकर चौधरी प्रधानाचार्य श्री गोस्वामी इंटर कालेज छीबों , बालमुकुन्द पाण्डेय पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर अर्जुन शुक्ला सदस्य जिला पंचायत सिद्धार्थ पाण्डेय पूर्व सदस्य जिला पंचायत ने बधाई देते हुए होनहार पुनीत कुमार के उज्जवल भविष्य के कामयाबी की शुभकामनाएं दी है।
 Puneet Kumar ने IIT Mains में 98% अंक प्राप्त कर माता पिता का नाम रोशन किया है
Puneet Kumar
गाँव के युवा वर्ग को इस होनहार युवा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की नसीहत देते हुए मंगलकामना की है। एक तरफ चित्रकूट जिला में अशिक्षा व नशा ब्यसन इस समय फिर बहुत तेजी से फैल रहा है।  जिसमें नादान बच्चे, किशोर ,युवा सभी बिना संस्कार शिक्षा के बिगड़ते और कमजोर होते  चले जा रहे हैं। इसके पहले वृंदा शुक्ला एसपी चित्रकूट आई थी जिले में नशेड़ियो की कमर तोड दी थी लेकिन जैसे ही हमारे नए एसपी साहब अरुण कूमार सिंह आए  कुछ लोगों ने फिर से नशा बेचने का कारोबार तेजी से शुरू कर दिया है ।
इसलिए जिले में होनहार बच्चों को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और उनको संस्कार आर शिक्षा  रहन-सहन तक में ध्यान देना पड़ता है Puneet Kumar जैसे बच्चों से जिले के सभी बच्चों को अनुकरण करना चाहिए कि यदि हम भी सहजता से मेहनत करें तो हमें सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
https://youtu.be/fcm2Adwxrw4?si=58ebwBCk_W0acLsV
Share This Article
Leave a Comment