ऋषियन के Bholenath में एकादस दिवसीय महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
IMG 20240228 WA01151
Chitrakoot: मऊ तहसील अंतर्गत बरहा कोटरा ग्राम पंचायत के ऋषियन Bholenath  स्थान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऋषियन  स्थान में ऋषियन ट्रस्ट के सौजन्य से पंडित इन्द्रेश त्रिपाठी ऋषियन स्थान के प्रधान पुजारी जी के नेतृत्व में एकादसदि्वसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा मां  कालिन्द्री यमुना का घाट पूजन करके किया गया।
ऋषियन के ऐतिहासिक व पुरातन स्थल के Bholenath (भोलेनाथ) तक कलश यात्रा के लिए इस ऐतिहासिक धार्मिक कलश यात्रा में यज्ञाचार्य श्यामदास जी, आचार्य अंकित पांडेय जी,शुभम शास्त्री आदि ने कलश यात्रा यमुना मां के किनारे से पूजन शुरू कर करके ऋषियन के Bholenath स्थान तक 3 किलोमीटर पैदल गये। 22 कन्याएं कलश लिए हुए कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी तथा कलश यात्रा में तीन किलोमीटर में कोई भी भक्त को थकी भी नहीं लगी और एक लंबी ऐतिहासिक कलश यात्रा 3 घंटे में पूरी हो गई।
ऋषियन के Bholenath में एकादस दिवसीय महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई
साथ में बाहर के भी भक्त आज मौके पर आ गए थे भगवान Bholenath की कलश यात्रा में तथा ग्रामीण अंचल के सभी धर्म के भाइयों लोगों ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा बाजा गाजा के साथ ऊं नमः शिवाय का उदघोष व भगवान भोले के भजनों में गूंजते हुए धूप में भी कलश यात्रा पुरी यज्ञ स्थल तक पहुंचाई गई।

कलश यात्रा में 11 कन्याओं Bholenath जी का जलाभिषेक किया

कलश यात्रा की 11 कन्याओं के यमुना जी से लाए हुए कलश जल लेकर के शंकर जी का अभिषेक कराया गया। ऋषियन के भोलेनाथ के पास बहने वाला झरने का गंगा जैसा जल कलश में भरा गया और 11 कलश यमुना के और 11 कलश शंकर जी के झरने के जल को यज्ञ स्थल पर कन्याओं ने रख दिया।
ऋषियन के Bholenath में एकादस दिवसीय महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई
आज की Bholenath शंकर की यज्ञ की कलश यात्रा में क्षेत्रीय लोगों के साथ प्रयागराज से अपने थाना मऊ पूर्व प्रभारी रहे सुबेदार सिंह , नागेश शुक्ला जी मोहनी,सुधीर मिश्रा बरहा कोटरा, सज्जन मिश्रा जी ,चन्द्रेश कुमार, प्रवेश नारायण, दीपनारायण,पंकज विश्वकर्मा ,मुरली निषाद,भोला निषाद, एवं देवी स्वरूप कान्याओं आदि सभी ने आज कार्यक्रम का प्रथम दिवस शांति पूर्वक संपन्न कराया यात्रा में ऋषियन स्थान प्रमुख ने कहा कि यह एकादश दिवसीय रूद्र महायज्ञ आने वाली पीढ़ियों को अपने संस्कृति के प्रति आदर सद्भाव अद्भुत उर्जा की प्रेरणा देता रहेगा।
ऋषियन  ट्रस्ट के पुजारी ने बताया कि यह 11 दिन का प्रोग्राम अनवरत चलता रहेगा 11 दिन में भगवान भोलेनाथ का दिन में तीन बार अभिषेक किया जाएगा । यज्ञस्थल वेदी  में भगवान Bholenath के लिए आहुतियां और भी कार्यक्रम पूजा-अर्चना की जाएंगी।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट 
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment