National Roti Day: झुंझुनू में झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ एवं चिड़ावा में रोटी डे मनाकर एक बार फिर टीम झुंझुनू पहुंची। झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को अच्छा खाना खिलाकर Roti Day मनाया। महेश जसरापुर एवं डॉक्टर सुरेश शिला ने बताया कि जो बच्चे होटल के आगे हाथ फैलाकर खाना मांगते रहते हैं। उनके मन में जिज्ञासा रहती है कि ये लोग इतने सुंदर होटल में कैसा खाना खाते होंगे। अंदर क्या क्या होता होगा।
काश हम भी ऐसे होटल में बैठकर शाही अंदाज में खाना खाएं। ये झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हर बच्चे का सपना होता है। ऐसे सपनों को हमारी टीम ने झुंझुनू के नामचीन रोज वुड रेस्टोरेंट में खाना खिलाकर पूरा किया है। साथ ही उन बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई है। अजय वर्मा एवं ओमप्रकाश भूरिया ने बताया कि फरवरी माह में युवा Roti Day वेलेंटाइन डे मनाते हैं लेकिन आज नेक सोच रखने वाले युवाओं ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ Roti Day मनाया।
Roti Day:शिक्षा ही एक मात्र हथियार है जिससे हम अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते
Roti Day का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को ये आभास करवाना था की इतने अच्छे होटल में खाना खाकर बच्चों को अच्छा लगे। वो भी पढ़ लिखकर कुछ अच्छा करें। झुंझुनू जिले के युवाओं ने वाट्सअप पर मुहिम चलाकर लोगों को प्रेरित करके आर्थिक सहयोग लिया। झुंझुनू के 50 बच्चों को एवं चिड़ावा में 53 बच्चों के साथ Roti Day मनाकर टीम ने आज झुंझुनू के रोज वुड रेस्टोरेंट में 75 बच्चों को अच्छा खाना खिलाया, पढऩे के लिए कॉपी पेंसिल एवं चप्पल वितरित की।
तथा डॉक्टर संदीप प्रेमी ने बताया कि शिक्षा ही एक मात्र हथियार है जिससे हम अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। अगर हम अच्छे से पढ़ते है तो अपना जीवन भी अच्छे से जी सकते हैं। अपने सपने पूरे कर सकते हैं। इसलिए वर्तमान समय में शिक्षा की महती जरूरत है। शिक्षा हमारा सर्वांगीण विकास करती है। इसी प्रकार सभी सदस्यों ने भी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
बच्चों ने गानों की धुन पर खूब डांस किया। इस दौरान सीताराम बास बुडाना, विकास आल्हा, मदनलाल गुडेसर, इंद्राज सिंह भूरिया, राजेश गोठवाल, रतन सिंह, आकाश मणकस, रोहिताश मणकस, सुनिल भदौरिया, ललिता भदौरिया सहित सर्व समाज के सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Crew Film Releasing Date: हो जाइए तैयार, इस दिन रिलीज होगा करीना-तब्बू और कृति की ‘क्रू’ Film