हमारे शब्द हमेशा सुखद और मीठे होने चाहिए:Omkar Chand Sharma
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निसिंग सेंटर में माउंट आबू से आए हुए Omkar Chand Sharma भाई ने कहा कि हमें अपने शब्दों की और हमेशा ध्यान देना चाहिए। हमारे शब्द हमेशा सुखद होने चाहिए और मीठे होने चाहिए। जो किसी को दुख न पहुंचे , कड़वे वचनों को हमे नहीं बोलना,चाहिए Omkar Chand Sharma ने कहा कि किसी ने कहा है,ऐसी वाणी बोलिए जो मन का अप्पा खोऐ औरों को शीतल करें आपे ही शीतल होय ,भाग्य बनाने का आधार हमारे बोल हैं, हमारे कर्म हैं जो कर्म मैं करूंगा मुझे देखकर और करेंगे।
हमें अपने कर्मों के द्वारा गुणों का शक्तियों का और खजानो का दान करना है। इसीलिए हमेशा हर कर्म हर बोल पर हमारा अटेंशन होना चाहिए। Omkar Chand Sharma ने कहा कि हम सबसे श्रेष्ठ और सबसे भाग्यवान आत्माऐ हैं। स्वयं परमात्मा अमृत वेले हमें उठाते हैं और परमात्मा के यज्ञ से ही हमें ब्रह्मा भोजन खाने के लिए मिलता है। जिसके लिए कहा जाता है देवताएं भी तरसते हैं। भगवान का वायदा है कि मैं तुम्हें अंत समय तक दाल रोटी खिलाता रहूंगा।
इस संसार में सबसे भाग्यशाली मैं आत्मा हूं मैं मास्टर भाग्य विधाता हूं ,मैं किसी का भी भाग्य बना सकता हूं ,मैं विघ्न विनाशक हूं, हम सर्वशक्तिमान और सबसे लेक्सियस्ट आत्माएं हैं। सबसे तकदीरवान है ,स्वयं भगवान की गोदी में हम सोते हैं, वह हमें गुडमॉर्निंग करते हैं ,मैं दुनिया की सबसे रिचेस्ट आत्मा हूं,अपने आप को खुद ही सामान देना है।
मैं पदमा पदम भाग्यशाली आत्मा हूं ,मुझेसे ज्यादा भाग्यशाली आत्मा इस संसार में और कोई हो नहीं सकती । क्योंकि स्वयं सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा मेरे साथ है ,सारे ब्रह्मांड का ज्ञान वह मुझे दे रहे हैं। उनका ज्ञान पाकर मैं हमेशा उड़ता रहता हूं ,तैरता रहता हूं ,उन्होंने मुझे गोल्डन और डायमंड शब्द दिए हैं । वह गोल्डन और डायमंड शब्द है ,मेरा बाबा मीठा बाबा शुक्रिया बाबा ,मेरा साथी आ जाओ ,मदद करो और वह सदा हाजिर हो जाता है और साथ ही साथ नन्ही बच्चे राधा ने अपना स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre