JJP राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पिहोवा में किया जनसंपर्क
पिहोवा, 27 जनवरी। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि JJP (Jananayak Janata Party) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निरंतर जनसंपर्क अभियान को गति दे रही है।
डॉ चौटाला ने कहा कि पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता लोकसभा और विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम करके जनता के बीच जा रहे है। इसी कड़ी में JJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पिहोवा हलके में विभिन्न गांव गुमथला गडू, इसाक,सुरमी, खेड़ा फार्म लुखी, इसाक, जलबेड़ा में पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से रूबरू हुए।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि संगठन मजबूती की दिशा में जेजेपी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर बूथ योद्धा और बूथ सखी बनाई जा रही है जो कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और आगामी चुनावों के समय में अहम रोल अदा करेंगे।
अजय चौटाला ने कहा कि पिछले चार वर्षों में गठबंधन सरकार द्वारा जनहित में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। इसी तरह JJP ने अपने अनेकों चुनावी वादों को कानूनी तौर पर अमलीजामा पहनाने का किया है। विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान JJP अध्यक्ष अजय चौटाला ने ग्रामीणों द्वारा दिए गए मांग पत्रों को सरकार के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि जेजेपी जनहित में विकास कार्यों को करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर शाहबाद से JJP विधायक रामकरण काला, चेयरमैन कुलदीप मुल्तानी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो रणधीर सिंह, JJP जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, युवा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा रोड़, हलका प्रधान गुरलाल वड़ैच, युवा जिला अध्यक्ष जसविंदर खैहरा, हलका प्रधान होशियार किरमच,जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी,दिलबाग गोरिया सहित अन्य पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
अश्विनी वालिया
Visit our social media pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:BJP ने AAP विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर, केजरीवाल का बड़ा दावा