जिला पुलिस ने डायल-112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना लाडवा की टीम ने डॉयल-112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट व हाथापाई करके डयूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में सतनाम सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी बकाली थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 4 नवम्बर 2023 को थाना लाडवा क्षेत्र में तैनात डायल-112 पर तैनात उप निरीक्षक शीशपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 4 नवम्बर 2023 को वह अपने स्टाफ सहित अपनी डयूटी पर नियुक्त था ।
मोबाईल फोन नम्बर 9896546608 से उनके पास सूचना प्राप्त हुआ कि हिनौरी रोड चौंक पर स्थित शराब के ठेका पर एक व्यक्ति शराब पीकर नौकरों व अन्य पब्लिक के साथ गाली-गलोच कर रहा है।
जिस सूचना पर वह सरकारी गाडी व स्टाफ सहित हिनौरी चौंक ठेका पर पहुंचा तो वहां पर जाकर देखा कि एक नौजवान लडका शऱाब के नशे में धुत था । जो अन्य ठेका के कर्मचारियों व लोगों के साथ गाली-गलोच कर रहा था ।
जिसको उसने समझाने की काफी कोशिश की तो वह उसको व स्टाफ को गालियां देने लगा तथा हाथापाई की । जिसको साथी कर्मचारियों सहित काबू किया व उसका नामपता पूछा ।
जिसने पूछने पर अपना नामपता सतनाम सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी बकाली बतलाया । जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक रामपाल ने आरोपी सतनाम सिंह को मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया ।
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- ओलम्पिक का सफर तय करने के लिए खिलाडिय़ों को छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में लेना होगा भाग