डिलीवरी बैग से पार्सल चोरी मामले का एक आरोपी गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

डिलीवरी बैग से पार्सल चोरी करने के मामले में जिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

जिला पुलिस ने कम्पनी के डिलीवरी बैग से पार्सल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत पुलिस चौंकी सैक्टर-7 की टीम ने कम्पनी के डिलीवरी बैग से पार्सल चोरी करने के आरोप में सन्नी कुमार पुत्र बलराम वासी बैरसाल थाना बुटाना जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजीव पुत्र रामेश्वर दास वासी रतगल वासी कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह सैक्टर-7 स्थित फ्लिपकार्ट कम्पनी में नौकरी करता है।

डिलीवरी बैग से चोरी मामले में गिरफ्तारी
डिलीवरी बैग से चोरी मामले में गिरफ्तारी

हर रोज की तरह उसने अपना डिलीवरी बैग पैक करके समान सहित ऑफिस के बाहर रखा था । उस बैग से कोई व्यक्ति एक पार्सल मोबाईल निकालकर ले गया । जब उसने ऑफिस के कैमरे को चैक किया तो पाया कि एक लङका सन्नी जो पहले कम्पनी में ही काम करता था पार्सल चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी सैक्टर-7 के मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार को सौंपी गई ।

दिनांक 05 नवम्बर 2023 को पुलिस चौंकी सैक्टर-7 प्रभारी के मार्ग निर्देश में मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार ने कम्पनी के डिलीवरी बैग से पार्सल चोरी करने के आरोपी सन्नी कुमार पुत्र बलराम वासी बैरसाल थाना बुटाना जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया व आरोपी से चोरी किया मोबाईल पार्सल बरामद कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया ।

अश्विनी वालिया

 

See Our Social Media pages 

 

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने पिहोवा विधानसभा के 5 गांवों में किया जनसंवाद कार्यक्रम

 

Share This Article
Leave a comment