गोंदर मे मेरी माटी, मेरा देश के तहत किया पौधारोपण

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 51108 PM

जोगिंद्र सिंह

हरियाणा, निसिंग: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदर के प्रांगण में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य त्रिलोचन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम सरपंच प्रतिनिधि मास्टर मोहन शर्मा, पंचायत सदस्यों व सांझी सभा के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विनोद कुमार शर्मा हिंदी शिक्षक ने की। ग्राम पंचायत ,सांझी सभा व स्टाफ सदस्यों व सभी छात्राओं को शपथ दिलाई गई।बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित करवा कर बच्चों को पौधे बांटे गए।प्रधानाचार्य त्रिलोचन सिंह ने कहा कि बच्चों को मेरा माटी मेरे देश कार्य कार्यक्रम के तहत माटी से जोड़ने का काम किया जा रहा है ताकि बच्चों को अपने पर्यावरण से और अपनी मिट्टी से लगाव हो।बच्चों को फलदार और छायादार पौधे वितरित किए गए। सरपंच प्रतिनिधि मोहन शर्मा ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश योजना के अंतर्गत होते लगााकर पृथ्वी का श्रृंगार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं प्रकृति में आए बदलाव को संतुलित करने के लिए चलाई जा रही है।मोहन शर्मा ने एक घर में एक पौधा लगाने की अपील की।

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य त्रिलोचन सिंह ,विनोद कुमार हिंदी शिक्षक, चंद्रभान ,राजीव शर्मा, मनजीत सिंह, साहब सिंह ,राजेश कुमार ,नरेश कुमार, प्रवीण कुमार, रणधीर सिंह ,पंच सोनू राणा,पंच कुलबीर राणा और पंच कृष्ण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment