घरौंडा विधानसभा के गांव पीर बडौली, कुटेल और नगला मेघा में जनता की नब्ज टटोलने पहुंचे करनाल लोकसभा के विशेष संपर्क प्रमुख और स्वच्छ भारत मिशन के Vice Chairman Subhash Chandra ने शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बार एनडीए सरकार 400 पार होने जा रही है।

सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चलेगा: Subhash Chandra
जल्द होने जा रहे लोकसभा चुनाव में Subhash Chandra ने कार्यकर्ताओं से पूरजोर तरीके से जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि वे सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चलाएं और जो लोग इन योजनाओं से वंचित हैं उन्हें इसका लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से संपर्क करें। Subhash Chandra ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन नौ सालों में जनहित में वैसे तो कई फैसले लिए हैं लेकिन कुछ फैसले ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों के लिए भी उदाहरण बने।

हरियाणवी एक और सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ व्यवस्था परिवर्तन का दावा करते हुए सुभाष चन्द्र ने कहा कि सरकारी विभागों में टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रहा है। इसके इस्तेमाल से न केवल भ्रष्टाचार के रास्ते बंद हुए हैं, बल्कि विकास के नए आयाम भी खुले हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने की बजाय उनकी मर्जी से जमीन खरीदने की परिपाटी आरंभ की है जिसके लिए ई-भूमि पोर्टल बनाया गया।
किसान इस पोर्टल पर स्वयं अपनी जमीन बेचने की पेशकश करते हैं। तब सरकार खरीदती है। Subhash Chandra ने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है। दो दर्जन बागवानी फसलों पर भी सरकार संरक्षित मूल्य दे रही है। बाजरा तक एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। गन्ने का सर्वाधिक भाव भी यहीं पर है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस बार फिर से मोदी सरकार व 400 पार का विश्वास दिलाया।
इस दौरान धीरज खरकाली प्रतिनिधि वाइस चेयरमैन जिला परिषद, मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार,मंडल महामंत्री राजेश जोगी, ब्लॉक समिति सदस्य सुरेश कुमार , सरपंच विशाल कुटेल,सोनू सरपंच गांव पीर बडौली, अनित कालरा, कैमला मंडल अध्यक्ष नरेश , राजेश जोगी, मण्डल महामंत्री, संदीप कुमार सरपंच गांव भरतपुर, तुलसी, सरपंच गांव सदरपुर, सतीश कुमार सरपंच गांव तारपुर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre