हरियाणवी रंग में रंगा राजकीय विद्यालय परिसर Culture Festival में
कुरुक्षेत्र 30 नवंबर शिक्षा विभाग का State Level Culture Festival एक दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें चार विधाओं में प्रदेश के 22 जिलों के 2000 विद्यार्थी अपनी कला के जौहर दिखाएंगे। कल्चरल फेस्टिवल की तैयारी के लिए राज्य के मॉडल संस्कृति स्कूल कुरुक्षेत्र का प्रांगण हरियाणवी रंग में रंग गया है तथा चारों ओर हरियाणा के ग्रामीण जीवन की झलक दिखाई दे रही है।https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1
गुरुवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने Culture Festival के लिए गठित टीमों की बैठक लेकर तैयारियां की समीक्षा की तथा सभी प्रबंधों को अंतिम रूप दिया गया। निदेशालय से सहायक निदेशक राजीव वत्स, कार्यक्रम अधिकारी अमनप्रीत कौर व पूनम अहलावत ने भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
Culture Festival में लोक कलाकारों को भी किया गया है आमंत्रित
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में एक से 4 दिसंबर तक State Level Culture Festival आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्रुप डांस, सोलो डांस, रागनी व स्किट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सभी प्रतियोगिताएं दो वर्गों में संपन्न होगी। पहले वर्ग में कक्षा 5 से 8 तथा दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय परिसर में चार मंच बनाए गए हैं। केशव सभागार के मुख्य मंच पर उद्घाटन व समापन समारोह के साथ-साथ हरियाणवी ग्रुप डांस की स्पर्धा आयोजित की जाएगी जबकि एकल नृत्य के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में मंच बनाया गया है। विद्यालय के खेल मैदान में स्किट प्रतियोगिता के लिए विशाल मंच बनाया गया है तथा रागनी कंपटीशन स्कूल के स्थायी मंच पर आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था चार विद्यालयों में की गई है।
कौशिक ने कहा कि यह एक भव्य आयोजन होगा जिसे प्रतिभागियों के लिए यादगार अनुभव बनाने की जिम्मेदारी विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की है। व्यवस्था में तैनात सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वाह करें तथा बदलते मौसम के अनुसार विद्यार्थियों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाए।यह एक सांस्कृतिक कुंभ है और प्रदेश की संस्कृति के हर पहलू को उजागर किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का प्रांगण पूरी तरह हरियाणवी रंग में रंगा नजर आ रहा है। प्रदेश के ग्रामीण परिवेश को दर्शाती अनेक झांकियां बनाई गई हैं तो विभाग के अध्यापकों ने हरियाणा की लोक संस्कृति व लोक जीवन को दर्शाती अनेक कृतियां प्रदर्शित की हैं। कुरुक्षेत्र में भगवत गीता के संदेश को दर्शाती सुदर्शन चक्र की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
अश्विनी वालिया