NP Singh ने विद्यालय प्रबंधन समितियों को सशक्त करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापको एवं विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष /उपाध्यक्ष शहित ब्लाक स्तर पर संचालित कुल 157 परिषदीय विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्षों /उपाध्यक्ष्यों एवं सचिवों (प्रधानाध्यापक) का 01 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सीपी गौतम महाविद्यालय देऊंधा, रामनगर के सभागार में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी NP Singh
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी NP Singh द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर NP Singh ने समस्त प्रतिभागी प्रधानाध्यापकों को तथा मुख्य रूप से एसएमसी के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष को एसएमसी के गठन के उद्देश्य, उसके कार्य और उत्तरदायित्व तथा विद्यालय संचालन में एसएमसी की भूमिका तथा एसएमसी के समुचित कार्य न करने से विद्यालय पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेशीय बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा भी प्रतिभागियों को एसएमसी के समुचित उत्तरदायित्व के निर्वहन पर प्रकाश डाला गया। संदर्भदाता के रूप में संजय कुमार तिवारी, प्रेमचंद यादव , विराग कुमार शुक्ला एवं संतोष कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित प्रधानाध्यापकों एवं अध्यक्षों का अध्यक्षों को जनपहल मॉड्यूल में निर्धारित 18 बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान उन्हें विभिन्न वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से एसएमसी के कुशल संचालन के उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए। समस्त प्रतिभागियों को पेन, पैड तथा जनपहल माड्यूल की 15 -15 प्रतियां उपलब्ध कराई गई तथा निर्देशित किया गया कि ससमय अपने विद्यालय में एसएमसी के शेष सदस्यों का प्रशिक्षण करना सुनिश्चित करें।
समस्त प्रतिभागियों हेतु जलपान (लंच पैकेट) की भी उचित व्यवस्था की गई। कार्यालय सहायक राकेश कुमार पांडेय व दयाशंकर वर्मा द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं में समुचित सहयोग प्रदान किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre