समस्तीपुर-पिता पुत्र हत्याकांड के मुख्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 82

ताजपुर थाना के मोरवा में पिता पुत्र की हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी विनय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने जाल बिछा कर उसे मोरवा डीह में एक गाछी से गिरफ्तार किया उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया पिस्टल चार कारतूस भी बरामद किये गए हैं. , सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पिता पुत्र की हत्या मामले में ताजपुर में कांड संख्या 385/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमे विनय ठाकुर मुख्य आरोपी था गिरफ्तार आरोपी की कई आपराधिक कांडो में भी संलिप्तता सामने आई है. मुफ़स्सिल थाना छेत्र में मुरिघरारी रोड स्थित सुधा के डिस्ट्रीब्यूटर के यहाँ डकैती , जंदाहा बाजार में जैविक खाद लदा पिकप लूट, बेगूसराय जिला के लाखों थाना क्षेत्र में एनएच पर दाल लदा पिकप लूट आदि घटनाओ को उक्त आरोपी ने अंजाम दिया था. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व ताजपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार कर रहे थे

Share This Article
Leave a Comment