Electricity Department: विधुत वितरण कंपनी ने साढ़े पांच घंटे नगर में नहीं दी बिजली, गर्मी से लोग हुए परेशान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Electricity Department: विधुत वितरण कंपनी ने साढ़े पांच घंटे नगर में नहीं दी बिजली, गर्मी से लोग हुए परेशान
Electricity Department भितरवार। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भितरवार द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर में निकली लाइनों का मेंटेनेंस करने एवं लाइन लॉसेस कम करने के उद्देश्य से लाइनों का केवली करण किए जाने को लेकर Electricity वितरण कंपनी द्वारा रविवार को जहां साढ़े छह घंटे की बिजली कटौती करने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी।
Electricity Department: विधुत वितरण कंपनी ने साढ़े पांच घंटे नगर में नहीं दी बिजली, गर्मी से लोग हुए परेशान

गर्मी को देखते हुए समय से 1 घंटे पहले ही शुरू की Electricity सप्लाई

लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए Electricity कंपनी ने साढ़े छह घंटे की जगह साढ़े पांच घंटे में ही रविवार के शेड्यूल का निर्धारित कार्य पूर्ण करते हुए बिजली आपूर्ति सेवा बहाल कर दी जिससे लोगों को सुबह से जो गर्मी का सामना करना पड़ रहा था उससे कुछ राहत मिली है।
विद्युत वितरण कंपनी भितरवार द्वारा मेंटेनेंस एवं नगर के विभिन्न स्थानों पर लाइन लॉसेस कम करने के लिए रविवार को केवल डालने का कार्य किया गया था। जिसको लेकर Electricity कंपनी द्वारा शनिवार को घोषणा की गई थी कि रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक नगर की बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी।
Untitled design 5
हालांकी निर्धारित घोषित शेड्यूल पर सुबह 10:00 बजे बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दी गई जिसके कारण लोगों को दिनभर गर्मी के बीच गुजारना पड़ा। रविवार का अवकाश होने के कारण अधिकतर लोग अपने घरों पर ही मौजूद थे तो वहीं सड़कों पर तेज गति की गर्म हवाएं चल रही थी जिसे लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे और लोग बार-बार बिजली आने का इंतजार करने में लगे हुए थे तो वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूलों की छुट्टियों के चलते घरों पर ही थे तो वह अपने फेवरेट टीवी इसको कार्टून इत्यादि भी देखने को लेकर आतुर दिखाई दे रहे थे।
इस दौरान Electricity कंपनी के अधिकारियों ने भी गर्मी की अधिकता को भापते हुए केवल डाल रहे कंपनी के ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और 4:30 की जगह 3:30 बजे ही नगर की बिजली आपूर्ति सेवा बहाल कर दी गई जिससे लोगों को जहां सुबह से बगैर बिजली के अशुविद्या उत्पन्न हो रही थी उससे बड़ी राहत मिली है।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment