Kurukshetra : 30 मार्च जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने लाडवा व कुरुक्षेत्र में बाल आश्रम व केयर होम का निरीक्षण कर बच्चों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीजेएम Kurukshetra ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से बातचीत की
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने जीवनमय बाल आश्रम लाडवा और उद्यान केयर होम सेक्टर 7 Kurukshetra का दौरा किया। वहां पर उन्होंने बच्चों से बातचीत की और बच्चों के कमरों का निरीक्षण किया और उनको दिए जाने वाले भोजन का भी जायजा लिया।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre