Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti: सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा आज कुरुक्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर रियल नारियल पानी का विशाल भण्डारा दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा ट्रस्ट यूके भारत के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल द्वारा की गई ।
Dr. Bhimrao Ambedkar जी के योगदान भुलाया नहीं जा सकता
उन्होने कहा की राष्ट्र के निर्माण में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का बहुत बड़ा योगदान है। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को मापा नहीं जा सकता है। जब तक देश और संविधान रहेगा, तब तक बाबा साहेब का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। हमें बाबा साहब की तीन प्रमुख शिक्षाएं- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, इन तीनों को ग्रहण कर जन कल्याण की राह यूँ ही प्रशस्त करते हुए आगे बढ़ते जाना है।
सेवा ट्रस्ट यूके भारत के खण्ड कोऑर्डिनेटर राजेश सैन्, सुमन्त सैनी, विजय पंघाल ने कहा की भारत के संविधान के प्रमुख शिल्पकार, वंचितों व शोषितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते है। सेवा ट्रस्ट की महिला कोआर्डिनेटर पूजा सैनी ने कहा की बाबा साहब व उनका महान व्यक्तित्व और शुद्ध विचार एक विकसित देश-प्रदेश की परिकल्पना में हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।उनकी जयंती पर आज सेवा ट्रस्ट की को-स्पोंसर डाबर के सहयोग से रियल नारियल पानी का अटूट लंगर लगाया गया है।
इस अवसर पर समाजसेवी मास्टर जितेन्द्र वह रमेश थाना ने सेवा ट्रस्ट यूके की इस कार्य के लिए दिल खोलकर सराहना की और सेवा ट्रस्ट का धन्यवाद किया की भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब की जयंती पर नारियल पानी का जो विशाल भंडारा लगाया है वो काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर विक्की बिशनगढ, मास्टर प्रवीन गोयल, नरेश शर्मा, दिलबाग सोथा, मास्टर रमेश गुप्ता, राजकुमार मेहता, राष्ट्रीय सेवा योजना से वॉलंटियर स्नेहा, तेजस मित्तल मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया कुरुक्षेत्र