Shri Shyam Ashirwad Seva Sanstha के तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में कंबल बंटवाई
झुंझुनू। Shri Shyam Ashirwad Seva Sanstha के तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी श्री केशर देव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र डॉक्टर डीएन तुलस्यान के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबलों का वितरण सूचना केंद्र में सोमवार प्रात 10:30 बजे सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सांसद नरेंद्र कुमार खिंचड़ , जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल, स्वच्छ भारत अभियान के एंबेसडर केके गुप्ता, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी एवं पीआरओ हिमांशु सैनी सहित अन्य जन की गरिमामयी उपस्थित में किया गया।
इसी क्रम में तुलस्यान परिवार के सदस्य श्रीमती स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, श्रीमती नेहा तुलस्यान एवं प्रिषा तुलस्यान द्वारा झुग्गी झोपड़ी एवं कच्ची बस्तियों में जाकर भी जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया साथ में वहां के बच्चों को बिस्कुट, नमकीन इत्यादि के पैकेट भी बांटे गए।
इस अवसर पर Shri Shyam Ashirwad Seva Sanstha के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, पुष्कर खेतान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक घनश्याम गोयल, नगर परिषद के सी बाबूलाल चंदेल, अली हसन एवं राजीव जानू सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।
सुमित्रा देवी झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी श्रीमती सुमित्रा देवी शुभकरण खंडेलिया द्वारा रविवार को Shri Shyam Ashirwad Seva Sanstha के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चुडैला में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई। इस अवसर पर Shri Shyam Ashirwad Seva Sanstha के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू के अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, आशीष अग्रवाल, चुडैला सरपंच राजीव चौधरी एवं प्रभु दयाल जांगिड़ सहित अन्य जन उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ एमजेएफ लायन डॉक्टर डी.एन. तुलस्यान एवं कार्यक्रम संयोजक लायन डॉक्टर उम्मेद सिंह ने बताया कि समारोह से पूर्व इसी स्थल पर 1000 जरूरतमंदों को सिलाई मशीन, कंबल एवं भोजन के पैकेट वितरण किए गयें। विदित है कि हर वर्ष जरूरतमंदों को वितरण की जाने वाली राहत सामग्री में लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्यों एवं अन्य उदारमना दानदाताओं का सहयोग रहता है।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ एवं कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन ओपी गग्गड़, मुख्य वक्ता बहुप्रांतीय चैयरमैन एमजेएफ लायन रोशन सेठी, अति विशिष्ट अतिथि, द्वितीय सह प्रांतपाल एमजेएफ लायन सुधीर वाजपेई, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजडीवाल, रीजन चेयरमैन लायन सुनील टकनेत, जॉन चैयरमैन लायन डॉक्टर एनएस नरूका एवं क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा सहित अन्य जन की गरिमामयी उपस्थित रही।
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Atal Bihari Vajpayee की जयंती पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी सम्पन्न, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि