पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बाजार अवस्थित कटपीस मंडी के एक कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। दुकानदार के संबंधी अनिल कुमार ने बताया कि आज गुरुवार सुबह करीब 4 बजे आग की खबर मिली। आनन फानन में अग्निशामक को फोन किया गया। कुछ ही देर में अग्निशामक पहुंच भी गयी। अग्निशामक व ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तबतक सब कुछ जलकर स्वहा हो चुका था। वही बताया कि दुकान के सटर में भी करेंट था। जिससे शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही बताया कि आगलगी में करीब 20 लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया।