Chitrakoot News: जिला स्तरीय सम्मेलन में बसपा कार्यकर्ताओं को दिया गया जीत का मंत्र

Aanchalik khabre
3 Min Read
Chitrakoot News: जिला स्तरीय सम्मेलन में बसपा कार्यकर्ताओं को दिया गया जीत का मंत्र
Bahujan Samaj Party Chitrakoot: बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के मंडल प्रभारी अभिषेक गौतम ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

Chitrakoot से गुंडे माफियाओं का सफाया बहन जी ने ही किया

बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मंडल प्रभारी अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार ,अयूब खान व बल्देव प्रसाद वर्मा ने बूथ से जिलास्तरीय तक के पदाधिकारियों और कार्यकताओं को आगामी एक माह पूरी निष्ठा और मनोयोग के साथ अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के  लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी की विजय सुनिश्चित करने के लिए सभी लोग पूरी ताकत झोंक दें।
BSP (Bahujan Samaj Party) प्रत्याशी मयंक द्विवेदी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने हमेशा सर्व समाज के हित की बात की है। बसपा सरकार में प्रदेश से गुंडे माफियाओं का सफाया किया गया। खासतौर से चित्रकूट जनपद में ददुवा और ठोकिया जैसे दुर्दांत बदमाशों का सफाया बसपा सरकार के गठन के कुछ दिन बाद ही कर दिया गया था। जिससे दशकों से पाठा क्षेत्र में कायम भय और आतंक का खात्मा हो गया था।

मयंक द्विवेदी ने कहा Chitrakoot को जनपद का दर्जा बहन जी ने दिया था

इसके अलावा Chitrakoot को जनपद का दर्जा भी तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं बसपा मुखिया बहन मायावती ने ही दिया था। Chitrakoot समेत पूरे बुंदेलखंड में बसपा सरकार में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए गए थे, किंतु बाद की सरकारों ने इन विकास कार्य को रोक दिया। मऊ के महिला घाट का अधूरा पुल इसका उदाहरण है। इस पुल को बसपा सरकार ने वर्ष 2010 में स्वीकृत कराकर कार्य शुरू करा दिया था, किंतु इसके बाद बनी सपा और भाजपा सरकार की कार्यशैली के चलते लगभग 14 साल में भी यह पुल पूरा नहीं बन सका है। ऐसे सभी विकास कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा।
इस मौके पर बसपा नेता अरुणपाल , सादिक , सुरेश तिवारी , राम अभिलाष पाल, विनय कुमार पाल, जमुना पाल , शिव औतार त्रिपाठी , बी डी पाल , जगदीश यादव , वीरेंद्र पाण्डेय, नफीस खान, दरबारी लाल , दुर्गा प्रसाद , लक्ष्मी प्रसाद वर्मा ,  कपिल देव वर्मा, विनोद पाल , सादिक मंसूरी, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार रैकवार  , शिवबाबू गर्ग, अतुल कुमार द्विवेदी, नत्थू प्रसाद वर्मा , सी एल भारती , मानिकपुर विधानसभा अध्यक्ष रावेंद्र कुमार वर्मा, चित्रकूट  विधान सभा  सोनपाल वर्मा, राजकुमार विमल, राजेन्द्र वर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

Share This Article
Leave a Comment